डेढ़ दर्जन ग्रामीण मार्गों के निर्माण को मिली स्वीकृति
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ज़िले के 18 महत्वपूर्ण ग्रामीण मार्गो के निर्माण को स्वीकृति मिली हैं। इनमे देवबंद झबरेड़ा मार्ग और माजरी नौगजापीर...

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ज़िले के 18 महत्वपूर्ण ग्रामीण मार्गो के निर्माण को स्वीकृति मिली हैं। इनमे देवबंद झबरेड़ा मार्ग और माजरी नौगजापीर जैसे ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, 63 करोड़ रुपये से 112 किमी लम्बाई की ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में ग्रामीण सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होना है। अधिकारियों के अनुसार जो सड़के तीन मीटर चौड़ी हैं उन्हें पौने चार मीटर चौड़ा किया जाएगा। ग्रामीण मार्गों के निर्माण से लोगो को मिलेगी गड्ढों से राहत मिलने का काम होगा। जिन 18 सड़को को स्वीकृति मिली हैं उनमें देवबंद झबरेड़ा मार्ग भी शामिल हैं जो लंबे समय से जर्जर हाल हो रखा हैं। इसके अतिरिक्त माजरी नौगजापीर, नुनाबड़ी मार्ग, सिसौनी मार्ग, सुनेहटी खड़खड़ी से शरबतपुर, बेहट से रुहालकी मार्ग व सहारनपुर नागल से नन्दी सुभरी बड़गांव मार्ग तथा चिलकाना सरसावा से बिडवी मार्ग आदि शामिल हैं। सभी सड़के पांच से नौ किमी तक लम्बी हैं।
पीडब्लूडी एक्सईएन आरके सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ज़िले की 18 सड़कें स्वीकृत हुई हैं। इन सड़कों की कुल लम्बाई 112 किमी हैं और इनका निर्माण 63.3 करोड़ रुपये की लागत से होना है।
