लोक निर्माण विभाग का जेई 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
संक्षेप: Saharanpur News - लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता नीरज कुमार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ठेकेदार धीर सिंह ने निर्माण कार्य के बिल पास कराने के लिए रिश्वत मांगे जाने...

लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम रंगे हाथ कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक ठेकेदार के कार्य के बिल पास कराने की एवज में 50 हजार रुपये ले रहा था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली नकुड़ क्षेत्र गांव सहाबा माजरा निवासी धीर सिंह ठेकेदार है, जो लोक निर्माण विभाग से कार्यों का ठेका भी लेता है। उन्होंने एंटी करप्शन थाने में शिकायत की थी। आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग में तैनात अवर अभियंता नीरज कुमार निर्माण कार्य के बिल पास कराने की एवज में रिश्वत मांग रहा है।
मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने शिकायकर्ता को केमिकल लगे हुए रुपयों के साथ लोक निर्माण विभाग कार्यालय भेजा। शिकायतकर्ता धीर सिंह ने जैसे ही अवर अभियंता नीरज कुमार को उनके कार्यालय में 50 हजार रुपये दिए तो तभी टीम ने मौके पर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पश्चात टीम अवर अभियंता कोतवाली सदर बाजार लेकर आई, जहां मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि अवर अभियंता को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। आरोपी मूलरूप से जनपद शामली के गांव रशीदगढ़ का रहने वाला है। उसकी नियुक्ति 14 मार्च 2014 को हुई थी। वह सहारनपुर में आवास-विकास में किराए का मकान लेकर रह रहा था।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




