ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरतिलक साफ कराकर शिखा काटने का आरोप, स्कूल में हंगामा

तिलक साफ कराकर शिखा काटने का आरोप, स्कूल में हंगामा

सरसावा में एक स्कूल प्रबंधक पर छात्र की शिखा काटने और तिलक साफ करने के आरोप लगे हैं। परिजनों और हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने स्कूल में हंगामा...

तिलक साफ कराकर शिखा काटने का आरोप, स्कूल में हंगामा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरWed, 01 Nov 2023 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

सरसावा में एक स्कूल प्रबंधक पर छात्र की शिखा काटने और तिलक साफ करने के आरोप लगे हैं। परिजनों और हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने स्कूल में हंगामा किया। पुलिस ने मामले की जांच की है।

विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्म प्रसार प्रमुख संदीप सैनी के नेतृत्व बजरंग दल के कार्यकर्ता ने एक निजी स्कूल में हंगामा किया। उन्होंने उन्होंने ने प्रबंधन तंत्र व स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा दो छात्रों का तिलक साफ कराया और उनकी शिखा काटी दी। जिसे हिंदू संगठन किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। विरोध प्रदर्शन करते हुए स्कूल के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया। स्टाफ व प्रबंधन तंत्र के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाना अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा।

थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच की तो जिन छात्रों के साथ घटना होना बताया गया है। उनके अभिभावकों ने ऐसी किसी भी घटना होने से इंकार किया है। सभी आरोप निराधार पाए गए हैं। प्रदर्शनकारियों में जिला संयोजक हिंदू जागरण जय कमल राणा, जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल प्रमोद सैनी, आशीष शर्मा, विपिन सैनी, अनुज कुमार, सत्यानंद धनगर, शिवराज राणा, प्रिंस सैनी मौजूद रहे

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े