सभी छात्रों को तनाव मुक्त रहकर परीक्षा देनी चाहिए: मुकेश चौधरी
छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए सांपला बेगमपुर के पब्लिक इण्टर कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एग्जाम वारियर्स के अंतर्गत कला...

छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए सांपला बेगमपुर के पब्लिक इण्टर कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एग्जाम वारियर्स के अंतर्गत कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों के छात्रो ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि सभी छात्रों को तनाव मुक्त रहकर परीक्षा देनी चाहिए। प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को विद्यायक मुकेश चौधरी ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सांपला कालेज की बारहवीं की छात्रा मीनाक्षी, द्वितीय स्थान नेशनल इंटर कालेज नकुड़ के दसवीं के छात्र शिवम कुमार व तृतीय स्थान जिलासिंह इंटर कालेज की तीसरी छात्रा पीहू राठौर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम संयोजक भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवनसिंह राठौर ने छात्रों को परीक्षा के लिए विभिन्न टिप्स दिये। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख सुभाष चौधरी, सांसद प्रतिनिधि अंशुमन चौधरी, प्रधानाचार्य विनीत कुमार, राजेश त्यागी, सुशील कांबोज आदि रहे।
