Alert Issued for Foot-and-Mouth Disease in Livestock as Weather Changes सहारनपुर में खुरपका-मुंहपका रोग को लेकर अलर्ट, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsAlert Issued for Foot-and-Mouth Disease in Livestock as Weather Changes

सहारनपुर में खुरपका-मुंहपका रोग को लेकर अलर्ट

Saharanpur News - जिले में मौसम बदलने के कारण खुरपका और मुंहपका रोग मवेशियों में फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसको रोकने के लिए 30 टीमें गठित की गई हैं, जो जनपद में टीकाकरण अभियान चलाएंगी। विभाग के पास पर्याप्त वैक्सीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 12 Sep 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
सहारनपुर में खुरपका-मुंहपका रोग को लेकर अलर्ट

जिले में मौसम बदलने के साथ ही खुरपका और मुंहपका रोग मवेशियों में फैलने का खतर बढ़ गया है। इसी के चलते अलर्ट जारी किया गया है। इसके लिए 30 टीमों का गठन किया गया है, जो पूरे जनपद में टीकाकरण अभियान को पूरा करेंगी। छह टीमों को आरक्षित रखा गया है। रोग को रोकने के लिए विभाग के पास पर्याप्त वैक्सीन है। दरअसल, खुरपका और मुंहपका रोग पशुओं में तेजी से फैलने वाला विषाणु जनित रोग है, जिससे पशुओं के उत्पादन एवं कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ता है। इन दिनों मौसम बदलने के साथ पशुओं में खुरपका और मुंहपका रोग फैलने खतरा बढ़ गया है, जिसको देखते हुए पशु पालक विभाग अलर्ट हो गया है।

इसके तहत जनपद में साढ़े आठ लाख वैक्सीन पशुओं लगाई जाएंगी। 30 टीमें दो में पूरे जनपद में वैक्सीनेशन करेंगी। वहीं, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एमपी गौड़ ने बताया कि चार माह से छोटे और आठ माह से अधिक गर्भित पशुओं को छोड़कर अन्य सभी पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। गर्भित पशुओं का टीकाकरण छह माह के अंतराल पर किया जाएगा।खुरपका और मुंहपका रोग की रोकथाम के लिए 30 टीमों का गठन किया गया है। खुरपका रोग के लक्षण -पशु के मुंह छाले आना और खुरों का पकना -खुरों में घाव एवं कीड़े पड़ना -पशुओं में तेज बुखार आना और दर्द होना -जीभ, मसूड़ों, होठों पर भी छाले होना -खाने-पीने में परेशानी होना -मुंह से लगातार लार का निकलना -दूध उत्पादन में कमी होना इन बातों का रखें ध्यान -पशुओं को स्वच्छ रखें -पशुओं को संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने से बचाएं -घावों पर नियमति दवा लगाएं -कीड़ों और मक्खियों को घाव से दूर रखें -पशुओं को आसानी से पचने वाला आहार दें -पशु पालन विभाग को जानकारी दें --------- वर्जन:- खुरपका और मुंहपका रोग को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है। पशुओं के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी शुरू कर दिया गया है। -एमपी गौड़, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।