Agni Veer Recruitment Rally 1186 Candidates Participate Amid Fog in Saharanpur अग्निवीर : बिजनौर-गाजियाबाद के 1186 युवाओं ने दिखाया उत्साह, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsAgni Veer Recruitment Rally 1186 Candidates Participate Amid Fog in Saharanpur

अग्निवीर : बिजनौर-गाजियाबाद के 1186 युवाओं ने दिखाया उत्साह

Saharanpur News - सहारनपुर में अग्निवीर भर्ती रैली के छठे दिन 1419 में से 1186 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। बिजनौर और गाजियाबाद के अभ्यर्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कोहरे के बावजूद, अभ्यर्थियों में सेना की वर्दी के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 29 Dec 2024 11:33 PM
share Share
Follow Us on
अग्निवीर : बिजनौर-गाजियाबाद के 1186 युवाओं ने दिखाया उत्साह

सहारनपुर अग्निवीर भर्ती रैली के छठें दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम के ट्रैक पर बिजनौर और गाजियाबाद के अभ्यर्थी दौड़े। भर्ती रैली में रविवार को 1419 अभ्यार्थियों में से 1186 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जबकि 233 अभ्यर्थियों ने भर्ती रैली से दूरी बनाई।

24 दिसंबर से चल रही अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी जोश और उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। रविवार सुबह से ही कोहरा देखने को मिला, लेकिन बावजूद इसके अभ्यर्थियों में सेना की वर्दी के लिए जुनून कम नहीं होता दिखा। अग्निवीर भर्ती के दौरान पुलिस ने भी व्यवस्था को संभालने में काफी अहम भूमिका निभाई। अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले कुछ अभ्यर्थियों को सफलता मिली तो कुछ अभ्यर्थियों के मायूसी हाथ लगी। बिजनौर और गाजियाबाद के अभ्यर्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रैली को सफल बनाया। भर्ती रैली में दोनों जनपदों के 1186 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।

-

233 अभ्यर्थियों ने बनायी दूरी

अग्निवीर भर्ती रैली के छठे दिन बिजनौर और गाजियाबाद के अभ्यर्थी दौड़ें भर्ती रैली के शेड्यूल के अनुसार रविवार को 1419 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन उनमें से 1186 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जबकि दोनों जनपदों के 233 अभ्यर्थियों ने दूरी बनाई।

-इन जिलों के अभ्यर्थी हुए शामिल

रविवार को अग्निवीर भर्ती रैली में बिजनौर जिले के नगीना, नजीबाबाद, धामपुर, चांदपुर और गाजियाबाद जिले के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी श्रेणी के लिए अभ्यर्थियों में काफी जोरदार उत्साह देखने को मिला।

-

आज इस जिले के अभ्यर्थी दौड़ेंगे

अग्निवीर सामान्य ड्यूटी श्रेणी के लिए आयोजित भर्ती रैली में सोमवार को अमरोहा और हापुड़ के अभ्यर्थी दौड़ेंगे। अमरोहा के धनौरा, हसनपुर और नौगांवा सादात के अभ्यर्थी तो हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना के अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे।

समय से पहले पहुंच रहे अभ्यर्थी

स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर चल रही अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर अभ्यर्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा हैं। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी समय से पहले ही जनपद में पहुंच रहे हैं।

-

दौड़ के बाद रेलवे स्टेशन पर आराम कर रहे अभ्यर्थी

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के बाद अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर आराम करते दिख रहे हैं। हालांकि मौसम को देखते हुए सर्दी भी अभ्यर्थियों को परेशान करने रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।