दो माह बाद दुकानें खुलने से व्यापारियों को मिली राहत
कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण दो माह से बंद पड़े देवबंद के बाजारो को रोस्टर के अनुसार खोलने की छूट दी...

कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण दो माह से बंद पड़े देवबंद के बाजारो को रोस्टर के अनुसार खोलने की छूट दी गई। हालांकि देर रात बाजार खुलने के निर्देश जारी होने के कारण दिन भर बाजार में इक्का दुक्का लोग ही खरीदारी को पहुंचे। मंगलवार को लॉकडाउन में डीएम अखिलेश सिंह द्वारा देवबंद को छूट देते हुए किरयाना, कनफैक्शरी, सीमेंट, पशुआहार, मेडिकल स्टोर, दूध और फल सब्जी की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई।
दो माह बाद दुकानदारो ने दुकानें खोलते ही सर्वप्रथम साफ सफाई की। साथ ही सभी दुकानो के बाहर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए गोल घेरे भी बनाए गये। लेकिन बाजार खोलने की छूट के निर्देश सोमवार देर रात जारी होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से ग्राहक बाजार में नही पहुंचे। जबकि नगर के इक्का दुक्का लोग ही बाजार मे खरीदारी करते दिखाई दिए।
एसडीएम देवेन्द पांडेय ने बताया कि देवबंद में कं टेंमेंट जोन के अलावा अन्य क्षेत्र में प्रात: 10 से शाम 4 बजे तक साप्ताहिक अवकाश को छोडकर रोस्टर के अनुसार दुकान खोलने की अनुमति दी गई है। उन्होने बताया कि दूध, फल सब्जी, मेडिकल स्टोर और कीटनाशक दवाईयो की दुकानें प्रतिदिन खुलेगी। मंगलवार व शुक्रवार को किरयाना, बेक्ररी, कनफैक्शरी, सीमेंट, सरीया, कॉसमेटिक और पशुआहार की दुकानें खोली जायेगी।
बुधवार व शुक्रवार को स्टेशनरी, प्रीटिंग प्रैस, टेलर, सर्राफा, कपड़ा, फोटोग्राफर, मोबाईल, हार्डवेयर ओर सैनेट्री की दुकानें खुलेगी। सोमवार व गुरूवार को जूता, जरनल मर्चंट, इलैक्ट्रोनिक, चश्मा, बर्तन, खिलौने, साईिकल, ऑटोमोबाईल, फर्नीचर व स्पेयर पार्ट की दुकानें खोली जायेगी। एसडीएम ने सभी दुकानदारो को सोशल डिसटेसिंग का पालन करने व मास्क का अवश्य प्रयोग करने के निर्देश दिए।
