ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरदरोगा पर दूसरे पक्ष से मिलकर की एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया

दरोगा पर दूसरे पक्ष से मिलकर की एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया

तीतरों के ठोल्ला फतेहपुर गांव में दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में एक पक्ष ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र...

दरोगा पर दूसरे पक्ष से मिलकर की एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरThu, 23 Jul 2020 10:43 PM
ऐप पर पढ़ें

तीतरों के ठोल्ला फतेहपुर गांव में दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में एक पक्ष ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया। आरोप है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से सेटिंग कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। जबकि दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। दरोगा पर भी दूसरे पक्ष का साथ देने का आरोप लगाया है।

एसएसपी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। तीतरों थानाक्षेत्र के गांव ठोल्ला फतेहपुर निवासी मुनीर खां गुरूवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। उन्होंने कहा कि दुकान के पैसे लेने-देन को लेकर गांव के ही दूसरे पक्ष के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद दूसरे पक्ष ने उनके घर पर आकर हमला किया था। जिसमें परिवार के सदस्यों को चोटें भी आई थी।

इस मामले की शिकायत चौकी पर तैनात दरोगा से की गई तो दरोगा ने उन्हें की चौकी पर बैठा लिया। मूनीर आरोप है कि दूसरे पक्ष से मिलकर दारोगा ने उनका शांतिभंग में चालान कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। मूनीर खां ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

उधर, एसएसपी डॉ. एस चनप्पा का कहना है कि तीतरों में पलायन जैसा कोई मामला नहीं है। दो पक्षों में विवाद हुआ था। एक पक्ष के खिलाफ शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई हुई थी। दूसरे पक्ष का भी जल्द ही चालान किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें