ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरहत्या के मामले में अभियुक्त को उम्रकैद की सजा

हत्या के मामले में अभियुक्त को उम्रकैद की सजा

धारदार हथियार से काटकर व्यक्ति की हत्या करने के मामले में एक अभियुक्त को दोषी करार दिया गया गया है। अदालत ने अभियुक्त को उम्रकैद की सजा सुनाई है।...

हत्या के मामले में अभियुक्त को उम्रकैद की सजा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरMon, 13 Dec 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

धारदार हथियार से काटकर व्यक्ति की हत्या करने के मामले में एक अभियुक्त को दोषी करार दिया गया गया है। अदालत ने अभियुक्त को उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही 20 हजार रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया गया है।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक, दिसंबर 2015 में गागलहेड़ी के मक्काबांस निवासी अब्दुल रहमान ने थाना गागलहेड़ी में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसके पिता जाहिद की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई है। जिसका शव जंगल में मिला था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एक अभियुक्त अरूण उर्फ रीनू पुत्र रमेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। विवेचना के बाद अरूण के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया। मामले की सुनवाई एडीजे राजेश कुमार की अदालत में हुई। अदालत ने अरूण को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा व 20 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें