नानौता। सोनार्जुनपुर गांव सहित विभिन्न गांवों के दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को पत्र भेजकर सोनार्जुनपुर निवासी एक व्यक्ति पर धान खरीद करने तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाए जाने का आश्वासन देने के नाम पर करीब 50 लाख रुपयों की ठगी करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को सुरेन्द्र सिंह, आनंद सिंह, अर्जुन, अक्षय कुमार, साधू, ओमबीर निवासीगण सोनार्जुनपुर, सुभाष निवासी जंधेड़ी, धर्मेन्द्र निवासी कुराली तथा जगवीर निवासी ग्राम अनंतमऊ सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा भेज के गए शिकायती पत्र में सोनार्जुनपुर गांव निवासी एक व्यक्ति पर धान खरीद करने तथा अन्य विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाए जाने का आश्वासन देकर करीब 50 लाख रुपयों की ठगी कर लेने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी एक बैंक से फर्जी कागजात लगाकर किसी महिला के नाम से लोन लेकर फर्जीवाडा करने का नानौता थाने पर मुकदमा दर्ज है। वहीं आरोपी पर अधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया के माध्यम से रौब ग़ालिब करने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।