51 विदेशी जमातियों को किया गया आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

-इंडोनेशिया, सूड़ान, काजिकस्तिान आदि जगहों से जिले में आए थे जमाती डोनेशिया, सूड़ान, काजिकस्तिान आदि जगहों से जिले में आए थे जमाती -14 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेंगे सभी जमाती -शहर से...

offline
51 विदेशी जमातियों को किया गया आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , सहारनपुर
Wed, 1 Apr 2020 10:45 PM

अलग-अलग देशों से सहारनपुर में जमात करने आए जमातियों की खोज शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शहर से लेकर देहात तक में खोजबीन कर 51 जमातियों को तलाशा। जिन्हें आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया है। सभी जमाती 14 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेंगे।

दिल्ली की तब्लीगी जमात से बड़ी संख्या में जमाती कई शहरों में घुसे हुए है। सहारनपुर में भी इंडोनेशिया, सूड़ान, काजिकिस्तान आदि देशों से जमात करने के लिए आएं हुए हैं। लॉकडाउन से पहले जमाती सहारनपुर में पहुंच गए थे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को कानों कान खबर नहीं लगी। शहर में स्वास्थ्य विभाग की टीम निकली तो जमात करने आए जमातियों का पता लगा। शहर में ढोलीखाल, बकरियों का मोहल्ला आदि मोहल्ले में रहते मिले। सभी की स्क्रीनिंग हुई। कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इंडोनेशिया, सूड़ान और काजिकिस्तान से आए जमातियों को तलाशा गया।

51 विदेशी जमातियों को आईआईटी रुड़की कैंपस में बनाएं गए क्वारेंटाइन में भर्ती कर लिया गया। 14 दिन तक जमाती स्वास्थ्य विभाग की नजर में रहेंगे। इनके अलावा जो विदेशों से सहारनपुर में जमात करने के लिए पहुंचे हैं, उनकी भी तलाश पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है। उधर, सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि 51 जमातियों को आईआईटी रुड़की कैंपस में आईसोलेट कर लिया हैं। अन्य जमातियों की तलाश के लिए टीम लगाई गई हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Saharanpur Sudan Delhi Tajikistan
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें