पेटीएम खाते से निकले 50 हजार कराए वापस
पीटीएम खाते से क्यूआर कोड स्कैन करते हुए एक युवक के खाते से 50 हजार रुपये निकल गए। इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई गई। मामले की...

पीटीएम खाते से क्यूआर कोड स्कैन करते हुए एक युवक के खाते से 50 हजार रुपये निकल गए। इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई गई। मामले की तुरंत ही पड़ताल कर साइबर क्राइम पुलिस ने पीड़ित के 50 हजार रुपये वापस करा दिए हैं।
हाल ही में बसंत विहार निवासी अभिषेक चावला ने साइबर क्राइम थाने में एक प्रार्थनापत्र दिया था। उनका कहना था कि एक अज्ञात नगर से फोन कॉल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को ग्राहक बताया और कहा कि उसे खाते में पैसे डालने हैं। इसके लिए उसने क्यूआर कोड भेजा और स्कैन करने की बात कही। जैसे ही अभिषेक ने क्यूआर कोड स्कैन किया तो खाते से 50 हजार रुपये निकल गए।
मामले की जांच पड़ताल करते हुए साइबर क्राइम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित के 50 हजार रुपये उसके खाते में वापस ट्रांसफर करा दिए।
