नानौता। दो दिन पहले गिरफ्तार किए गए युवकों की निशानदेही पर उत्तराखंड के मोबाइल टावरों से चोरी किए गए करीब 20 लाख का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
दो दिन पहले रात में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार सवार तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया था। सूचना पर नानौता पंहुची उत्तराखंड पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने झबरेड़ा तथा कलियर थानाक्षेत्रों के मोबाइल टावरों पर चोरी करने की बात कबूल कर ली। तीनों आरोपी शामली के झिंझाना क्षेत्र के हथछोया गांव निवासी आदर्श तोमर पुत्र सुंदरपाल, रवि पुत्र रोशनलाल तथा कुलदीप तोमर पुत्र सेठपाल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचे 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, एक छुरी, तीन ड्यूप्लेक्सर, मोबाइल टावर के 12 टीआरएक्स(बीटीएस) तथा एक कार बरामद की है।