ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरदेवबंद मदरसा छात्रों समेत 1216 प्रवासी मजदूरों को भेजा घर

देवबंद मदरसा छात्रों समेत 1216 प्रवासी मजदूरों को भेजा घर

सहारनपुर से मदरसा छात्रों और श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक और श्रमिक एक्सप्रेस चलाई...

सहारनपुर से मदरसा छात्रों और श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक और श्रमिक एक्सप्रेस चलाई...
1/ 3सहारनपुर से मदरसा छात्रों और श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक और श्रमिक एक्सप्रेस चलाई...
सहारनपुर से मदरसा छात्रों और श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक और श्रमिक एक्सप्रेस चलाई...
2/ 3सहारनपुर से मदरसा छात्रों और श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक और श्रमिक एक्सप्रेस चलाई...
सहारनपुर से मदरसा छात्रों और श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक और श्रमिक एक्सप्रेस चलाई...
3/ 3सहारनपुर से मदरसा छात्रों और श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक और श्रमिक एक्सप्रेस चलाई...
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरTue, 26 May 2020 05:42 PM
ऐप पर पढ़ें

सहारनपुर से मदरसा छात्रों और श्रमिकों को उनके गृह जनपद भेजने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक और श्रमिक एक्सप्रेस चलाई गई। इस ट्रेन देवबंद के मदरसा छात्रों समेत 1216 प्रवासी मजदूर कटिहार-बिहार भेजे गए। इस दौरान ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए 150 मदरसा छात्रों को वापस भेजा गया।

पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर सहारनपुर में फंसे हुए है। जिन्हें यहां राधा स्वामी सत्संग भवन में रोका गया है। इन्हें यहां से उनके गृह जनपद भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन और बसें चलाई जा रही है। इसके साथ ही उन्हें खाने के पैकेट दिए जा रहे ताकि वह रास्ते में भूखे न रहे। मंगलवार को फिर से एक और स्पेशल ट्रेन सहारनपुर से कटिहार-बिहार के लिए चलाई गई। ट्रेन एक बजे ही प्लेटफार्म नंबर चार पर लगी।

इसके बाद देवबंद और महानगर के विभिन्न मदरसा छात्रों को बसों से रेलवे स्टेशन पर लाया गया। इनके अलावा राधा स्वामी सत्संग भवन में रुके प्रवासी मजदूरों को भी बसों से रेलवे स्टेशन तक लाया गया। रेलवे स्टेशन पर मदरसा छात्रों और मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए प्लेटफार्म पर बैठाया। इसके बाद उनके टिकट बनाएं गए। सभी मदरसा छात्रों व श्रमिकों को टिकट बनाकर दिए गए। जिसका खर्च राज्य सरकार ने उठाया।

चार बजे मदरसा छात्रों समेत 1216 प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन सहारनपुर से कटिहार-बिहार के लिए हुई। ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए 150 मदरसा छात्र वापस किए। उधर, प्रोटोकोल अधिकारी प्रदीप गिल्होत्रा ने बताया कि ट्रेन से मदरसा छात्रों समेत 1216 प्रवासी मजदूर भेजे गए हैं।

ट्रेन चार बजे सही सलामत रवाना की गई। इसके बाद ट्रेन मुरादाबाद में रुकेगी। यहां से 400 मजदूर बैठाए जाएंगे। यहां से ट्रेन बिहार के कटिहार जाएगी।

तीन रैक मुरादाबाद के लिए रखें खाली

स्पेशल ट्रेन के 22 कोचों में तीन कोच खाली भेजे गए। प्रोटोकोल अधिकारी प्रदीप गिल्होत्रा ने बताया कि खाली तीन कोचों में मुरादाबाद से 400 श्रमिक बैठेंगे। लेकिन उनके टिकट यहीं से बनाएं गए है। 9 लाख 61 हजार 520 रुपये के टिकट दिए। जो राज्य सरकार ने वहन किए।

0-यह है रूट

सहारनपुर से मुरादाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, छपरा बिहार होते हुए कटिहार जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें