ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुरसहारनपुर आए 1.23 लाख कामगारों को पहुंचाया गया घर

सहारनपुर आए 1.23 लाख कामगारों को पहुंचाया गया घर

पंजाब, हिमाचल और हरियाणा राज्य से सहारनपुर आए 1.23 लाख से अधिक कामगारों को घर पहुंचाया...

सहारनपुर आए 1.23 लाख कामगारों को पहुंचाया गया घर
हिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरFri, 29 May 2020 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पंजाब, हिमाचल और हरियाणा राज्य से सहारनपुर आए 1.23 लाख से अधिक कामगारों को घर पहुंचाया गया। प्रवासी मजदूरों के लिए सहारनपुर से 2314 रोडवेज-प्राइवेट बसें और 22 ट्रेनें चलाई गई। रास्ते में प्रवासी मजदूर भूखे न रहे, ऐसे में उन्हें भोजन के पैकेट भी उपलब्ध कराएं गए। जबकि तीन ट्रेनों से 2635 लोग सहारनपुर भी आए। जिन्हें क्वारंटाइन किया गया। 24 मार्च से देशभर में लॉकडाउन घोषित है।

लॉकडाउन को दो महीने से ऊपर हो गए हैं। मई माह के शुरूआत में पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हुआ। किसी ने पैदल यात्रा शुरू की तो कोई साइकिल पर घर के लिए निकला। लेकिन ट्रेन और सड़क हादसों में कई मजदूरों की जान गई। जिसके बाद सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए बसें और ट्रेन चलाने के निर्देश दिए।

प्रवासी मजदूरों को सरसावा स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में रोका गया। यहां से रोडवेज और प्राइवेट के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद तक भेजा गया। परिवहन निगम ने सात मई से लेकर 27 मई तक 2231 रोडवेज बसों से 75 हजार 418 प्रवासी मजदूरों को गोंडा, बस्ती, लखनऊ, गोरखपुर, मैनपुरी, बरेली, सुल्तानपुर, अमेठी आदि अलग-अलग जिलों में भेजे गए।

इसी तरह संभागीय परिवहन विभाग ने 83 प्राइवेट बसें लगाई। इन बसों से 20 हजार 700 मजदूरों को रेलवे स्टेशन और उनके गृह जनपद भेजा गया। मजदूरों की संख्या अधिक होने से ट्रेनें चलाने की अनुमति लेनी पड़ी। सहारनपुर से 22 ट्रेनें चलाई गई। जिसमें सहारनपुर से 27 हजार 185 मजदूर कटिहार, असम, लखनऊ, बेतिया आदि राज्यों और जिलों में गए। ट्रेन से गए 27 हजार 185 प्रवासी मजदूरों का टिकट खर्च राज्य सरकार ने करीब एक करोड़ से अधिक का किया है।

सहारनपुर के 2635 लोग ट्रेनों से आएश्रमिक स्पेशल ट्रेनों से सहारनपुर के 2635 लोगों को लाया गया। पहली ट्रेन 16 मई को जोधपुर से 1376 मजदूरों को लेकर पहुंची। 17 मई को गुजराज गोधरा से 880 लोग आए। 25 मई को तेलंगाना से 379 मजदूर स्पेशल ट्रेन से सहारनपुर लाए गए।

फैक्ट फाइल

चलाई ट्रेनें -------------22

भेजे गए यात्री--------27185

चलाई रोडवेज बसें----2231

भेजे गए यात्री-------75418

चलाई प्राइवेट बसें----83

भेजे गए यात्री -------20700

वर्जन

प्रवासी मजदूरों के लिए सहारनपुर से रेलवे ने 22 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई। इन ट्रेनों से 27 हजार 185 प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजा गया। जबकि तीन स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से सहारनपुर में आई। इनसे 2635 मजदूरों को लाया गया। एक करोड़ रुपये से अधिक के टिकट बने, जिसे राज्य सरकार ने वहन किया।

-प्रदीप गिल्होत्रा, प्रोटोकोल अफसर, रेलवे

वर्जन

शासन के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजने के लिए 2231 रोडवेज बसों का संचालन किया। जिनसे 75 हजार 418 मजदूरों को सहारनपुर से भेजा गया। श्रमिकों को निशुल्क घर भेजा।

-मनोज कुमार पुंडीर आरएम, परिवहन निगम

वर्जन

मजदूरों की अधिक संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा रोडवेज बसों के अलावा प्राइवेट बसें भी लगाई। संभागीय परिवहन विभाग ने 83 प्राइवेट बसें लगाई। 35 बसों से प्रवासी को राधा स्वामी सत्संग भवन से रेलवे स्टेशन लाया गया। 48 बसों से मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजा।

- आरपी मिश्रा, एआरटीओ, संभागीय परिवहन विभाग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें