ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सहारनपुर0-छापा--जीएसटी विभाग ने मोबाइल कारोबारी के यहाँ मारा छापाजीएसटी विभाग ने मोबाइल कारोबारी के यहां मारा छापा, दस्तावेज खंगाले

0-छापा--जीएसटी विभाग ने मोबाइल कारोबारी के यहाँ मारा छापाजीएसटी विभाग ने मोबाइल कारोबारी के यहां मारा छापा, दस्तावेज खंगाले

जीएसटी विभाग की टीम ने मोबाइल कारोबारी के यहां छापा मारा। टीम ने प्रतिष्ठान के दस्तावेज खंगाले और प्रपत्रों की गहनता से जांच की। छापेमारी के दौरान...

0-छापा--जीएसटी विभाग ने मोबाइल कारोबारी के यहाँ मारा छापाजीएसटी विभाग ने मोबाइल कारोबारी के यहां मारा छापा, दस्तावेज खंगाले
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सहारनपुरThu, 25 Aug 2022 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

जीएसटी विभाग की टीम ने मोबाइल कारोबारी के यहां छापा मारा। टीम ने प्रतिष्ठान के दस्तावेज खंगाले और प्रपत्रों की गहनता से जांच की। छापेमारी के दौरान दूसरे कारोबारियों में भी खलबली मच गई। इस दौरान व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंच गए।

बुधवार को जीएसटी विभाग की टीम नेहरु मार्केट स्थित आरएम इंटरप्राइजेज पर पहुंची। डिप्टी कमिश्नर मनोज विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम ने प्रतिष्ठान के दस्तावेजों की जांच की। इसके साथ ही प्रपत्रों की छानबीन की। छापेमारी से दूसरे मोबाइल कारोबारियों में भी खलबली मच गई। कुछ कारोबारी तो दुकान छोड़कर भी चले गए। इस दौरान व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंच गए और अधिकारियों से बातचीत करने लगे। डिप्टी कमिश्नर मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर दिनेश गुप्ता और राकेश गुप्ता के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की है। फिलहाल इनका डाटा एनालाइसिस कर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

---

व्यापारी नेताओं का लग गया था जमघट

जीएसटी टीम की छापेमारी की सूचना पाकर व्यापारी नेता भी मौके पर पहुंच गए थे और नेताओं का जमघट लग गया था। इसके साथ ही दूसरे कारोबारियों में भी खलबली मची रही। टीम ने करीब दो घंटे तक प्रतिष्ठान के कागजातों को खंगाला।

0-वर्जन

शिकायत पर आरएम इंटरप्राइजेज पर टीम जांच जांच को पहुंची थी। टीम की ओर से जांच की जा रही है। क्या खामियां निकलीं, इस बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

-मनोज विश्वकर्मा, डिप्टी कमिश्नर, जीएसटी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें