Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Saharanpur administration is busy in curbing crime against women 16 culprits of gang rape punished in one month

यूपी के इस जिले में महिला अपराध पर शिकंजा, एक महीने के भीतर गैंगरेप के 16 दोषियों को मिली सजा

  • यूपी के सहारनपुर प्रशासन महिला अपराधों पर नकेल कस रही है। वहीं, अदालत में भी महिलाओं के साथ होने वालों अपराधों के मामलों में तेजी से सुनवाई चल रही है और उस पर फैसला सुनाते हुए दोषियों को सजा भी सुनाई जा रही है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 15 Sep 2024 12:05 PM
share Share

महिलाओं के सम्मान को अगर कोई ठेस पहुंचाएगा तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी। यह सरकार की प्राथमिकता में शुमार है और पुलिस उसका पालन कर रही है। इसके अलावा अदालत में भी महिलाओं के साथ होने वालों अपराधों के मामलों में तेजी से सुनवाई चल रही है और उस पर फैसला सुनाते हुए दोषियों को सजा भी सुनाई जा रही है।

आज हम आपको वेस्ट यूपी के सहारनपुर जिले के बारे में बताएंगे, जहां महिलाओं के साथ हुई अपराधिक घटनाओं में एक माह में 16 अपराधियों को सजा सुनाई गई है। खास बात यह है कि इनमें से पांच को उम्रकैद और छह को 20 साल की सजा हुई है। ऑपरेशन कनविक्शन के तहत अदालत में मुकदमों की पैरवी की जा रही है।

गैंगरेप के मामले में पांच दोषियों को उम्रकैद

सहारनपुर जिले में एक माह में अदालत से महिला अपराध में 16 दोषियों को सजा सुनाई गई है। इनमें सबसे बड़ी बात ये है कि छात्रा से गैंगरेप करने वाले पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा हुई है। इसके साथ ही अलग-अलग मामलों में छह को 20 साल की सजा हुई। जबकि, तीन को 10 साल की सजा सुनाई गई है। वहीं, दो अभियुक्तों को 10 साल से कम की सजा हुई है।

ये भी पढ़े:9 साल की सजा काटकर रिहा हुआ था युवक, घर लौटते वक्त तेज रफ्तार ने ले ली जान

कुछ अन्य मुकदमों को किया गया चिह्नित

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। खासतौर पर छात्राओं के प्रति होने वाले अपराध में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही अदालत में मुकदमों की पैरवी को भी अलग से टीमों का गठन किया गया है। महिलाओं से संबंधित मुकदमों को ऑपरेशन कंविक्शन के तहत चिन्हित कर पैरवी की जा रही है। पुलिस ने कुछ अन्य मामलों को भी चिन्हित किया है। जिसमें कुतुबशेर में सात साल की बच्ची से रेप, गागलहेड़ी में पांच साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या का मुकदमा भी शामिल है।

फैक्ट फाइल

आजीवन कारावास

मुकदमा -1 अभियुक्त --5

20 साल का कारावास

मुकदमे-तीन अभियुक्त-6

10 साल की सजा

मुकदमें -तीन अभियुक्त -तीन

10 साल से कम की सजा

मुकदमें -2 अभियुक्त -2

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें