Hindi NewsUP NewsSaharanpur ADM insulted not only me but also post and parliament MP Iqra Hasan will take revenge by taking action
एडीएम ने सिर्फ मेरी नहीं, पद और सदन की बेइज्जती की, सांसद इकरान हसन बोलीं-कार्रवाई से लेंगे बदला

एडीएम ने सिर्फ मेरी नहीं, पद और सदन की बेइज्जती की, सांसद इकरान हसन बोलीं-कार्रवाई से लेंगे बदला

संक्षेप: कैराना सांसद इकरा हसन ने शनिवार को सपा कार्यालय में आयोजित संविधान मानस्तंभ दिवस कार्यक्रम में भी सहारनपुर एडीएम द्वारा की गई अभद्रता को लेकर सरकार पर सवाल उठाए।

Sat, 26 July 2025 08:47 PMDinesh Rathour हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगर
share Share
Follow Us on

कैराना सांसद इकरा हसन ने शनिवार को सपा कार्यालय में आयोजित संविधान मानस्तंभ दिवस कार्यक्रम में भी सहारनपुर एडीएम द्वारा की गई अभद्रता को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एडीएम ने केवल मेरी बेइज्जती नहीं कि, बल्कि उस सदन और पद की भी बेइज्जती की है, जिस पर जनता ने मुझे बैठाया है। चरथावल विधायक पंकज मलिक और सपा नेता राकेश शर्मा ने भी इस बेइज्जती का बदला कार्रवाई के रूप में दिलाने को साथ होने का आश्वासन इकरा हसन को दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सपा कार्यालय पर शनिवार को संविधान मानस्तंभ दिवस कार्यक्रम पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैराना सांसद इकरा हसन पहुंची, जिनका जोश के साथ स्वागत हुआ। इस दौरान इकरा हसन ने कहा कि संविधान उन लोगों का सुरक्षा कवच है, जिनकी सुरक्षा कोई नहीं कर सकता है। इससे हमे नागरिक के तौर पर अधिकार मिलते है। उन्होंने कहा कि एडीएम प्रकरण में मेरे साथ खड़े भाइयों से हौंसला मिला है। मै इतनी बड़ी नहीं हुई हूं कि कोई मेरी बेइज्जती करें। यह बेइज्जती सदन और पद की हुई है, जिस पर आप लोगों ने मुझे बैठाया है। चरथावल विधायक पंकज मलिक ने कहा कि संविधान हमारा गौरव है। उन्होंने कहा कि इकरा हसन हमारी बहन है, हम किसी भी रूप में कमजोर नहीं है। सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि इकरा हसन को न्याय दिलाने में अंत तक आंदोलन जारी रहेगा।

Dinesh Rathour

लेखक के बारे में

Dinesh Rathour
दिनेश राठौर लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव है। लंबे समय तक प्रिन्ट में डेस्क पर रहे हैं। यूपी के कानपुर, बरेली, मुरादाबाद और राजस्थान के सीकर जिले में पत्रकारिता कर चुके हैं। भारतीय राजनीति के साथ सोशल और अन्य बीट पर काम करने का अनुभव। इसके साथ ही वायरल वीडियो पर बेहतर काम करने की समझ है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |