
एडीएम ने सिर्फ मेरी नहीं, पद और सदन की बेइज्जती की, सांसद इकरान हसन बोलीं-कार्रवाई से लेंगे बदला
संक्षेप: कैराना सांसद इकरा हसन ने शनिवार को सपा कार्यालय में आयोजित संविधान मानस्तंभ दिवस कार्यक्रम में भी सहारनपुर एडीएम द्वारा की गई अभद्रता को लेकर सरकार पर सवाल उठाए।
कैराना सांसद इकरा हसन ने शनिवार को सपा कार्यालय में आयोजित संविधान मानस्तंभ दिवस कार्यक्रम में भी सहारनपुर एडीएम द्वारा की गई अभद्रता को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एडीएम ने केवल मेरी बेइज्जती नहीं कि, बल्कि उस सदन और पद की भी बेइज्जती की है, जिस पर जनता ने मुझे बैठाया है। चरथावल विधायक पंकज मलिक और सपा नेता राकेश शर्मा ने भी इस बेइज्जती का बदला कार्रवाई के रूप में दिलाने को साथ होने का आश्वासन इकरा हसन को दिया।

सपा कार्यालय पर शनिवार को संविधान मानस्तंभ दिवस कार्यक्रम पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैराना सांसद इकरा हसन पहुंची, जिनका जोश के साथ स्वागत हुआ। इस दौरान इकरा हसन ने कहा कि संविधान उन लोगों का सुरक्षा कवच है, जिनकी सुरक्षा कोई नहीं कर सकता है। इससे हमे नागरिक के तौर पर अधिकार मिलते है। उन्होंने कहा कि एडीएम प्रकरण में मेरे साथ खड़े भाइयों से हौंसला मिला है। मै इतनी बड़ी नहीं हुई हूं कि कोई मेरी बेइज्जती करें। यह बेइज्जती सदन और पद की हुई है, जिस पर आप लोगों ने मुझे बैठाया है। चरथावल विधायक पंकज मलिक ने कहा कि संविधान हमारा गौरव है। उन्होंने कहा कि इकरा हसन हमारी बहन है, हम किसी भी रूप में कमजोर नहीं है। सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि इकरा हसन को न्याय दिलाने में अंत तक आंदोलन जारी रहेगा।





