Road accident in Sitapur first hit then trapped in the window, dragged the watchman for 500 meters पहले टक्कर मारी फिर खिड़की में फंसाया, चौकीदार को 500 मीटर तक घसीटा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsRoad accident in Sitapur first hit then trapped in the window, dragged the watchman for 500 meters

पहले टक्कर मारी फिर खिड़की में फंसाया, चौकीदार को 500 मीटर तक घसीटा

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सड़क हादसा हो गया है। यहां लोडर ने पहले टक्कर मारी फिर चौकीदार को खिड़की में फंसा लिया। लोडर चौकीदार को करीब 500 मीटर तक घसीटा। लोडर चालक चौकीदार को घायल अवस्था में बीच सड़क पर छोड़कर भागने की फिराक में था। लोगों ने उसे पकड़ लिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
पहले टक्कर मारी फिर खिड़की में फंसाया, चौकीदार को 500 मीटर तक घसीटा

सीतापुर में महमूदाबाद थाना क्षेत्र में एक लोडर चालक द्वारा चौकीदार को टक्कर मारने के बाद खिड़की पर लटकाकर 500 मीटर तक घसीटा गया। लोडर चालक चौकीदार को घायल अवस्था में बीच सड़क पर छोड़कर भागने की फिराक में था। सभी स्थानीय लोगों ने पीछा करके उसे रोक लिया।‌ मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लोडर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

देर रात रामपुर मथुरा रोड पर शारदा सहायक नहर के पुल के पास 60 वर्षीय ग्राम समनापुर निवासी चौकीदार सियाराम पुत्र पहाड़ी को सफेद रंग के लोडर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जैसे ही बुजुर्ग ने ड्राइवर को गाड़ी किनारे लगाने के लिए बोला और खिड़की के किनारे पहुंचा, वैसे ही लोडर चालक ने उनको खिड़की में फंसा कर 500 मीटर घसीटते हुए ले जाकर चतुराबेहड़ भट्ठा चौराहे के पास रोड पर पटक दिया और वह रामकुंड चौराहे की ओर भाग निकला। ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा गाड़ी का पीछा किया गया। लोगों ने गाड़ी को रामकुंड चौराहे के करीब एचडीएफसी बैंक के सामने पकड़ लिया। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी द्वारा तत्काल कस्बा इंचार्ज दीपक राठौर सहित पुलिस बल को भेजा गया और गाड़ी व चालक को हिरासत में ले लिया गया। साथ ही घायल बुजुर्ग चौकीदार को सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया।

बुजुर्ग ने बताया कि वह कोतवाली में चौकीदार है। टक्कर के बाद जैसे ही वह गाड़ी के पास पहुंचा चालक ने बर्बरता के साथ उसकी खिड़की में लटका कर 500 मीटर घसीटने करने के लिए रोड पर डाल दिया। फिलहाल बुजुर्ग को सर व दोनों पैरों में गंभीर चोटे आई हैं उनका इलाज जारी है। मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी हिरासत में है। जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी से लदा ट्रक, चार की मौत

अनियंत्रित बस ने मजदूरों को कुचला, चार घायल एक की हालत गंभीर

वहीं थाना रामपुर कलां क्षेत्र में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कानदूनी स्थित एक शराब कंपनी के मुख्य गेट पर मजदूर अपनी एंट्री कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क पर खड़े मजदूरों पर बस चढ़ा दी। इस भीषण हादसे में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |