अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर जारी होगा सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम, बोर्ड ने की ये अपील

अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर जारी होगा सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम, बोर्ड ने की ये अपील
Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
Mon, 4 Nov 2024, 09:34:AM

UP Police constable Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा की वेबसाइट पर जारी उत्तर कुंजी नौ नवम्बर के बाद हटा ली जाएगी। इसके बाद ही तैयार अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड ने अपील की है कि उत्तर कुंजी देखने के बाद अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। शारीरिक परीक्षा को लेकर भी काफी प्रतिस्पर्धा रहती है। अभ्यर्थियों की आपत्तियों के बाद ही भर्ती बोर्ड ने गलत मिले 25 सवालों को निरस्त कर दिया था।

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि अंतिम रूप से परीक्षा परिणाम इसी महीने के तीसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को आंसर की देखने के बाद अब शारीरिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। शारीरिक परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं है लेकिन इसके लिए भर्ती बोर्ड ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से इन परीक्षा के लिए कई जिलों के पुलिस अफसरों व आरआई से संपर्क किया जा चुका है। शारीरिक परीक्षा हमेशा की तरह सीसी कैमरे की निगरानी में होगी ताकि कोई आपत्ति होने पर उसकी पुष्टि की जा चुकी है।

सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया

भर्ती बोर्ड के उत्तर कुंजी जारी होते ही सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों ने कई तरह से प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने बोर्ड की तारीफ में लिखा है तो कुछ ने यह भी टिप्पणी की कि उत्तर कुंजी जारी करने में विलम्ब किया गया है। कुछ ने एक्स पर लिखा कि जल्दी से अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दें। बहुत दिन से अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। यह भी लिखा गया कि आखिर कैसे गलत सवाल दे दिए गए। अभ्यर्थी कितनी मेहनत से तैयारी करते हैं और ये लोग सारे सवाल तक सही नहीं बना पाते हैं। 25 प्रश्न गलत मिलने को लेकर काफी प्रतिक्रिया दिखी।

फैक्ट फाइल

-60,244 सिपाहियों की भर्ती के लिए हुई परीक्षा

-अगस्त में पांच दिन 10 पालियों में आयोजित हुई लिखित परीक्षा

-पिछले साल फरवरी में हुई परीक्षा पर्चा लीक होने पर रद्द कर दी गई थी परीक्षा

-इस बार कहीं से भी किसी गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई

-70 आपत्तियां मिली जिसके आधार पर 25 गलत प्रश्न रद्द किए गए

-बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ से ले सकते हैं जरूरी जानकारियां

-परीक्षा परिणाम जारी होने के कुछ दिन बाद ही शुरू हो जाएगी शारीरिक परीक्षा

ऐप पर पढ़ें
UP Police BhartiUp Police Bharti NewsUp Police Constable BhartiUp Latest NewsUp News Online
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।