
रहमान की दुकान और गुप्ताजी का बोर्ड नहीं चलेगा, बजरंग दल की चेतावनी
संक्षेप: कांवड़ मार्ग पर एक तरफ यशवीर महाराज पहचान अभियान चला रहे हैं और होटलों व ढाबों की जांच कर रहे हैं। दूसरी तरफ बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि रहमान की दुकान पर गुप्ता जी का बोर्ड नहीं चलेगा। यानी मुस्लिम दुकान मालिकों की दुकान पर हिंदू नाम नहीं रहने देंगे।
बजरंग दल ने कहा है कि रहमान की दुकान और गुप्ता जी का बोर्ड नहीं चलेगा। उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर कहा कि यह राजनीति का नहीं, आस्था का विषय है। कांवड़िये पवित्र गंगाजल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। यदि वह अपवित्र हो गया तो कांवड़ खंडित हो जाती है। उन्होंने कहा कि अब बजरंग दल कार्यकर्ता कांवड़ मार्गों पर सक्रिय हैं। जल्द ऐसे होटल, रेस्टोरेंट की सूची प्रशासन को उपलब्ध कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।
चौधरी चरण सिंह विवि गेस्ट हाउस में मीडिया से बातचीत में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि पवित्र कांवड़ यात्रा में देखने में आ रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग छल प्रपंच करते हैं। अपना नाम हिंदू रखकर अपने संस्थान को चलाते हैं। उन्होंने कहा अगर हिन्दुओं से इतना ही प्रेम है तो घर वापसी क्यों नहीं कर लेते हैं, फिर नाम भी नहीं बदलना पड़ेगा और व्यापार भी खूब चलेगा।
उन्होंने कहा कि बजरंग दल इस प्रकार का कुकृत्य करने वालों को चेतावनी देता है। अगर ऐसा करने का कोई दुस्साहस करेगा तो प्रशासन से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। बजरंग दल, प्रशासन से मांग करता है कि कांवड़ यात्रा के दौरान मीट मांस की दुकानें पूरी तरह से बंद रहें।
उन्होंने कहा कि बजरंग दल, राजनीतिक दलों से अपील करता है इस प्रकार के विषयों पर राजनीति ना करें। ऐसा कुकृत्य करने वालों को सरंक्षण ना दें। देश में हिंदुओं को टारगेट कर लव जेहाद और लैंड जेहाद में धकेला जा रहा है, लेकिन बजरंग दल इसका पुरजोर विरोध करता है। इस दौरान बजरंग दल के प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर, प्रांत संयोजक गौरव भटनागर, विभाग मंत्री अनूप, अवनीत बंसल, हिमांशु शर्मा, पवन कश्यप, राहुल मित्तल आदि रहे।
परिवार नियोजन केवल हिंदुओं के लिए ही क्यों
बजरंग दल संयोजक ने कहा अब हिन्दुओं को देश में अब हम दो, हमारे दो नहीं, हमारे तीन बच्चों का विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा देश में सरकार द्वारा संचालित जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन की सभी योजनाएं हिंदुओं पर ही क्यों लागू होती हैं। बजरंग दल हिंदुओं से अपील करता है आने वाली पीढ़ियों को बचाना है तो कम से कम तीन बच्चे पैदा करें।

लेखक के बारे में
Yogesh Yadavयोगेश यादव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर हैं।
और पढ़ें



