Hindi NewsUP Newsravi kishan praised his wife after receiving the filmfare award and credited her for his success
रवि किशन ने फिल्मफेयर अवार्ड मिलने के बाद की पत्नी की तारीफ, इन्हें दिया कामयाबी का क्रेडिट

रवि किशन ने फिल्मफेयर अवार्ड मिलने के बाद की पत्नी की तारीफ, इन्हें दिया कामयाबी का क्रेडिट

संक्षेप: रवि किशन को हाल ही में ‘सांसद रत्न पुरस्कार’से भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान संसद में उत्कृष्ट कार्य और लोकहित में निरंतर सक्रियता के लिए दिया जाता है। सांसद ने कहा कि आपने कला और जनसेवा दोनों क्षेत्रों में जो ऊंचाई हासिल की है, वह गोरखपुर और पूरे देश में लोगों के स्नेह का नतीजा है।

Sun, 12 Oct 2025 01:30 PMAjay Singh संवाददाता, गोरखपुर
share Share
Follow Us on

भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला को शनिवार को गुजरात में आयोजित प्रतिष्ठित फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में ‘लापता लेडीज’ में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का सम्मान दिया गया। अवार्ड मिलने के दौरान भावुक हुए रवि किशन के आंसू भी छलके। उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को थैंक यू कहा। साथ ही कामयाबी का क्रेडिट भी दिया। सांसद ने अवार्ड ग्रहण करते हुए कहा कि महादेव की कृपा, सभी लोगों के स्नेह, परिवार और विशेष रूप से पत्नी के सहयोग से यह सफलता मिली है। यह सम्मान मेरे दर्शकों, मेरे संसदीय क्षेत्र और मेरे देश को समर्पित है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गुजरात में आयोजित फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में देशभर के नामचीन कलाकार, निर्देशक और निर्माता मौजूद रहे। ‘लापता लेडीज’ को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से भरपूर सराहना मिली। फिल्मों के साथ ही राजनीति में भी रवि किशन काफी सक्रिय है। संसद में समोसा प्रकरण और जीएसटी पर बयान को लेकर रवि किशन पिछले दिनों सुर्खियों में रहे थे।

ये भी पढ़ें:स्वदेशी की बात करें और घड़ी विदेशी पहने; योगी ने ली रवि किशन की चुटकी

जनसेवा के क्षेत्र में भी रवि किशन शुक्ला की उपलब्धियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में उन्हें ‘सांसद रत्न पुरस्कार’से भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान संसद में उत्कृष्ट कार्य और लोकहित में निरंतर सक्रियता के लिए दिया जाता है। सांसद ने कहा कि आपने कला और जनसेवा दोनों क्षेत्रों में जो ऊंचाई हासिल की है, वह गोरखपुर और पूरे देश में लोगों के स्नेह का नतीजा है।

ये भी पढ़ें:रवि किशन सस्ता नशा करते हैं, GST बयान पर सपा नेत्री काजल निषाद ने MP पर कसा तंज

33 सालों से इंतजार था

फिल्मफेयर में अवार्ड मिलना रवि किशन के लिए कितना खास इसका अंदाजा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर उनके द्वारा की गई एक पोस्ट से भी मिलता है। इस पोस्ट में रवि किशन ने लिखा- ‘33 साल बाद फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड जीत गया ,,,(best actor in supporting role)आप लोगो का महादेव मेरे परिवार मेरी पत्नी का साथ आशीर्वाद मिला।’

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |