Hindi NewsUP NewsRapid action case performance PAC women trainees from in-charge to platoon commander suspended
PAC की महिला प्रशिक्षुओं के प्रदर्शन मामले में तगड़ा ऐक्शन, प्रभारी से लेकर प्लाटून कमांडर तक सस्पेंड

PAC की महिला प्रशिक्षुओं के प्रदर्शन मामले में तगड़ा ऐक्शन, प्रभारी से लेकर प्लाटून कमांडर तक सस्पेंड

संक्षेप: गोरखपुर में बिजली-पानी की किल्लत सहित मूलभूत सुविधाएं न मिलने का आरोप लगाते हुए बुधवार को महिला प्रशिक्षुओं ने पीएसी गेट पर हंगामा किया। इस दौरान छह रिक्रूट बेहोश गईं, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।

Wed, 23 July 2025 11:05 PMDinesh Rathour गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता
share Share
Follow Us on

यूपी के गोरखपुर में बिजली-पानी की किल्लत सहित मूलभूत सुविधाएं न मिलने का आरोप लगाते हुए बुधवार को महिला प्रशिक्षुओं ने पीएसी गेट पर हंगामा किया। इस दौरान छह रिक्रूट बेहोश गईं, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। हंगामे के दौरान महिला रिक्रूटों के बाथरूम में सीसी टीवी कैमरे और आरटीसी प्रभारी व कमांडेंट पर अभद्र भाषा के प्रयोग के आरोपों पर तत्काल शासन सक्रिय हो गया और ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। शासन ने कमांडेंट आनन्द कुमार एवं प्लाटून कमांडर, आरटीसी प्रभारी संजय राय को निलम्बित कर दिया है। उधर, देर रात डीआईजी-पीटीएस प्रधानाचार्य रोहन पी कनय को भी हटा कर प्रतीक्षारत कर दिया गया। उनकी जगह पर पीटीएस गोरखपुर में तैनात एएसपी अनिल कुमार को प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उधर, लखनऊ से पीटीएस मध्य जोन के आईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह को जांच के लिए गोरखपुर भेजा गया। आईजी ने जांच के बाद बाथरूम में सीसी टीवी कैमरे के आरोप को निराधार बताया। उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। देर शाम को डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अफसरों से पूरी रिपोर्ट तलब की है।

दरअसल, रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) में सिपाही भर्ती 2023 में चयनित आरक्षियों का प्रशिक्षण 21 जुलाई से शुरू हुआ है। पीटीएस में करीब 600 महिला रिक्रूट को ट्रेनिंग के लिए रखा गया है। बुधवार की सुबह प्रशिक्षण के दौरान ही रिक्रूट मुखर हो गईं और सुबह सात बजे से ही प्रशासनिक भवन पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करने लगी। आरोप है कि उसी समय पहुंचे आरटीसी प्रभारी संजय राय ने समझाने की जगह अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर दिया, जिससे मामला बढ़ गया। इसके बाद मामले को शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन महिला रिक्रूट आठ बजे के करीब गेट पर आकर हंगामा करने लगीं।

उन्होंने आरोप लगाए कि क्षमता से अधिक प्रशिक्षुओं को एक-एक बैरक में रखा गया है, ऊपर से बिजली भी नहीं आ रही है। दिनभर पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा, छह सौ रिक्रूट के लिए एक वाटर कूलर है और बाथरूम में सीसी कैमरे लगाए गए हैं। हंगामे की खबर पर आनन फानन पुलिस भी पहुंची और समझाने में जुट गई। सुबह करीब 9.20 बजे कार्रवाई के आश्वासन पर वे अंदर गईं। अव्यवस्था का मुद्दा शासन तक पहुंचते ही कमांडेंट और आरटीसी प्रभारी निलंबन के साथ ही पूरे मामले की जांच को कमेटी गठित कर दी गई है।

छह रिक्रूट की तबीयत बिगड़ी, पांच अस्पताल में भर्ती

हंगामे के दौरान छह रिक्रूट बेहोश हो गईं। बताया जा रहा है कि एक को मौके पर ही होश आ गया जबकि पांच को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया गया। इलाज करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक शरीर में पानी की कमी और तनाव की वजह से उनकी हालत बिगड़ी। फिलहाल सभी रिक्रूट ठीक हैं।

पीटीएस आईजी मध्य जोन प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि फाल्ट की वजह से थोड़ी देर के लिए बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी, उसे ठीक करा दिया गया है। बाथरूम में सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने का आरोप निराधार है। इसकी जांच की गई है, कहीं पर भी कैमरे नहीं है। अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले आरटीसी प्रभारी और कमांडेंट को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। शासन की मंशा के अनुरूप किसी भी रिक्रूट की सुविधा में कोई कमी नहीं हो रही है।

Dinesh Rathour

लेखक के बारे में

Dinesh Rathour
दिनेश राठौर लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव है। लंबे समय तक प्रिन्ट में डेस्क पर रहे हैं। यूपी के कानपुर, बरेली, मुरादाबाद और राजस्थान के सीकर जिले में पत्रकारिता कर चुके हैं। भारतीय राजनीति के साथ सोशल और अन्य बीट पर काम करने का अनुभव। इसके साथ ही वायरल वीडियो पर बेहतर काम करने की समझ है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |