Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़rape accused who was released from jail surrounded student on way shot her front of her brother she died In Sambhal

जेल से छूटकर आए रेप के आरोपी ने छात्रा को बीच रास्ते में घेरा, भाई के सामने मार दी गोली, मौत

संभल में जेल से छूटकर आए रेप के आरोपी ने पीड़ित छात्रा को बीच रास्ते में घेर लिया। छात्रा अपने मां और भाई के साथ बाइक से घर जा रही थी। आरोपी ने सबके सामने गोली मारकर हत्या कर दी।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, सौंधन (संभल)Thu, 19 Sep 2024 04:30 PM
share Share

संभल जिले के कैलादेवी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात जेल से जमानत पर छूटे रेप के आरोपी ने सरेराह पीड़ित छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब छात्रा मां और भाई के साथ बाइक से घर जा रही थी। हत्यारोपी अपने मामा के साथ कार से पहुंचा और बाइक रुकवाने के बाद छात्रा पर एक के बाद एक दो गोलियां दाग दीं। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गए। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मांमा-भांजे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी ने वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाईं हैं।

मूल रूप से क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीण वर्तमान में परिवार के कुछ सदस्यों के साथ गाजियाबाद के साहिबाबाद लिंक रोड स्थित एक गांव में रहते है। उनकी 14 वर्षीय बेटी गाजियाबाद के ही एक निजी स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा थी। बुधवार शाम वह अपनी मां के साथ गाजियाबाद से संभल स्थित अपने घर आने के लिए निजी बस से चली। दोनों मां- बेटी देर शाम आठ बजे सौंधन में बस से उतरीं। तेज बारिश के कारण दोनों पुलिस चौकी के पास सौंधन-आदमपुर मार्ग पर टिनशेड के नीचे खड़ी हो गईं। बाद में छात्रा का भाई बाइक लेकर सौंधन पहुंचा और बारिश हल्की होने पर देर रात करीब साढ़े दस बजे मां और बहन को लेकर घर लौटने लगा। भाई के मुताबिक जब वह गांव के पास पहुंचा, तो पीछे से आई तेज रफ्तार कार में सवार लोगों ने बाइक रुकवा ली और बहन के सिर और सीने में दो गोलियां मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

जांच- पड़ताल के बाद पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही रिंकू और पप्पू निवासी सेंतुआ थाना रजपुरा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पप्पू व रिंकू आपस में मामा- भांजे है। रिंकू के खिलाफ 23 फरवरी को छात्रा के अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। वह बारह दिन पहले ही जेल से जमानत छूटकर आया था। रिंकू कुछ महीने पहले तक छात्रा के परिवार के साथ गाजियाबाद में ही रहता था। परिजनों के मुताबिक उसने मुकदमे की रंजिश में बेटी की हत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, छात्रा की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस और एसओजी के अलावा सर्विलांस टीम को लगाया है। सीसीटीवी के लिए स्पेशल टीम भी लगाई गई है। अलग-अलग डायरेक्शन में सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस टीम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर काम कर रही हैं, जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें