मिलक। हिन्दुस्तान संवाद
नए साल के जश्न मनाते हुए शराब के नशे में नव युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। कोतवाली पुलिस ने इनका शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया।
गुरुवार की रात बिलासपुर मार्ग स्थित मोहल्ला पटेल नगर में एक घर मे कुछ नव युवक नए साल का जश्न मना रहे थे।इसी दौरान वहां मौजूद युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मौके से एक युवक ने फोन कर पुलिस को बुला लिया। मामले को शांत करने के वजह खुद सिपाही ही वहां जश्न कर रहे युवकों से भिड़ गए। सबके बीच जमकर नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों सिपाहियों की मौजूदगी में युवक आपस मे भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। वहां मौजूद चार पुलिस कर्मी खड़े हुए देखते रहे।मारपीट का मामला तूल पकड़ा तो हल्का इंचार्ज विजयपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर सबको हिरासत में लिया। शुक्रवार को पुलिस ने मारपीट कर रहे आरोपी सिंगरा गांव निवासी हुकम सिंह और कपिल कुमार, मोहल्ला रौरा खुर्द निवासी शबाब और शहनाई मंडप निवासी नाजिम वारसी का शांतिभंग आरोप में चालान कर दिया। वहीं मोहल्ला नसीराबाद निवासी नन्हे शर्मा के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने मोहल्ला निवासी राकेश और धीर सिंह का शांति भंग आरोप में शुक्रवार को चलान कर दिया।