ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरबिलासपुर में पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

बिलासपुर में पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देकर की कार्रवाई की मांगकार्रवाई की मांग फोटो परिचय 02 मृतक का फाइल फोटो बिलासपुर। हिन्दुस्तान संवाद कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक को चार युवकों ने बेरहमी से...

बिलासपुर में पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 25 May 2020 10:26 PM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक को चार युवकों ने बेरहमी से पीट पीटकर घायल कर दिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तथा रोते बिलखते परिजन कोतवाली पहुंच गए। यहां उन्होंने पुलिस को उक्त चार व्यक्तियों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर लिया है।खजुरिया थाना क्षेत्र के हयातनगर गांव निवासी नरेंद्र सिंह का पुत्र दलविंदर सिंह चौबीस वर्षीय काफी समय से रुद्रपुर की किसी फैक्ट्री में नोकरी करता था। सोमवार को दलविंदर सिंह का परिवार रोते बिलखते कोतवाली पहुंच गया और थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग करने लगा। पिता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते शनिवार की शाम उसका पुत्र फैक्ट्री से काम करके वापस घर लौट रहा था। तभी रास्ते मे डिबडिबा गांव के निकट मानपुर ओझा गांव निवासी साहब सिंह, अमृतपाल सिंह उर्द टोनी तथा दलवीर सिंह ने अपने किसी अज्ञात साथी के साथ मिलकर दलविंदर सिंह को रोक लिया और मारपीट करने लगे। उक्त चारों युवकों ने उसे पकड़कर बेरहमी से पीटा और घायल अवस्था में ही वहीं मौके पर छोड़कर फरार हो गए। इसी बीच घायल ने किसी तरह फोन कर मामलें से परिजनों को अवगत कराया तो परिजन अनान-फानन में घटना स्थल पर पहुंच गए। इसके बाद परिजनों ने घायल को उठाकर उसे इलाज के लिए रुद्रपुर उत्तराखंड के किसी निजी चिकित्सालय में भर्ती करवा दिया।यहां उसका दो दिन तक उपचार चला तथा सोमवार की दोपहर घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उधर, कोतवाल बृजेश कुमार यादव के अनुसार चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बताया कि लॉक डाउन के चलते शव का पोस्टमार्टम रुद्रपुर में ही कराया जा रहा है। कहा कि फरार आरोपियों की तलाश में अनेकों स्थान पर दबिशें दी जा रही हैं, शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें