एटीएम बदलकर रुपये निकालने में युवक गिरफ्तार
रामपुर के स्वार में एटीएम बदलकर 1 लाख 95 हजार रुपये निकालने के मामले में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने सात माह बाद एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ एक...

रामपुर के स्वार में एटीएम बदलकर 1 लाख 95 हजार रुपये निकालने के मामले में दर्ज मुकदमे में पुलिस ने सात माह बाद एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ एक एलईडी व दो सौ रुपये बरामद कर खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेजा है।
जनवरी मे सलामत अली नगर के बिलासपुर तिराहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे निकालने आया था। लेकिन एटीएम से पैसे नही निकले तब वहां पहले से खड़े युवक ने एटीएम से उसके पैसे निकालने का झांसा देकर एटीएम बदल लिया। युवक घर वापस चला गया था। तीन चार दिन बाद उसने अपने मोबाइल पर आए मैसेज देखे जिसमे 1 लाख 95 हजार रुपये निकाले गए थे।यह देखकर उसके होश उड़ गए। युवक भारतीय स्टेट बैंक पहुंचा और पूरे मामले से स्टेट बैंक के प्रबंधक को अवगत कराया। तब जाकर युवक को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ था।युवक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी। बुधवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एटीएम बदल कर पैसे निकालने वाला आरोपी बिलासपुर तिराहा पर सवारी के इंतजार मे खड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और घेराबंदी कर आरोपी उत्तराखंड के थाना केला खेड़ा के गांव बरवाला निवासी गुरदेव पुत्र जागीर को गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान एक एलईडी व दो सौ रुपये की नकदी बरामद कर कोतवाली ले आई। आरोपी ने पुलिस को बताया कि एटीएम से निकाले गए पैसों से एलईडी खरीदी थी जबकि अन्य पैसे खर्च हो गये। पुलिस ने सात माह बाद घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेजा है।
