ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरजिंदगी के बुझते चिराग को बचा सकता है आपका खून: डीएम

जिंदगी के बुझते चिराग को बचा सकता है आपका खून: डीएम

इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य में पौधरोपण, दरिद्र नारायण भोज एवं रक्तदान किया गया। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने रक्तदान करने वाले इंजीनियर्स की हौसला अफजाई की। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी की जिंदगी...

जिंदगी के बुझते चिराग को बचा सकता है आपका खून: डीएम
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 15 Sep 2019 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य में पौधरोपण, दरिद्र नारायण भोज एवं रक्तदान किया गया। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने रक्तदान करने वाले इंजीनियर्स की हौसला अफजाई की। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी की जिंदगी बचाने में आपका खून काम आ जाए यह सबसे बड़ी बात है।

लोनिवि स्थित कार्यालय पर रविवार की सुबह 8 बजे कार्यक्रम का आगाज हुआ। अभियंता दिवस के अवसर पर आरके दत्ता एवं भारत रत्न विश्वैश्वरैया के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी ने उदघाटन किया। वीके मौर्य, दिलीप यादव, सुनील कुमार पवार ने जिलाधिकारी को स्मृति चिह्न भेंट किया। रक्तदान शिविर में संजीव कुमार वर्मा, दिलीप यादव, निकास कुमार, इंद्र सिंह, कावेंद्र सिंह, भव्यनिध, सुनील कुमार वर्मा, अमित वर्मा, लितेंद्र कुमार, गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद कासिम खां, शिशिर, रविंद्र कुमार, शाहिद गुलशेर, अमीर चंद कुशालिया, चंद्रपाल सिंह, दीपमाला सक्सेना, शुभम सिंह, ब्रजलाल सिंह, विजय कुमार रक्तदान किया। इस मौके पर वीके मौर्य, दिलीप यादव, सुनील कुमार पवार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें