ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरहादसों और जाम से निजात को हटाए जाएंगे लकड़ी के फड़

हादसों और जाम से निजात को हटाए जाएंगे लकड़ी के फड़

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ लकड़ी कारोबारियों की मीटिंग हुई। जिसमें हाईवे के दोनो ओर लकड़ी के फड़ लगाने का मुद्दा उठाया गया। अफसरों ने इस समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया...

हादसों और जाम से निजात को हटाए जाएंगे लकड़ी के फड़
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरFri, 14 Dec 2018 01:12 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ लकड़ी कारोबारियों की मीटिंग हुई। जिसमें हाईवे के दोनो ओर लकड़ी के फड़ लगाने का मुद्दा उठाया गया। अफसरों ने इस समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह और एसपी शिवहरि मीना ने लकड़ी कारोबारियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान बताया गया कि पनबड़िा पर लकड़ी का बड़ा कारोबार है, लेकिन हाईवे के दोनो ओर लकड़ी के फड़ लगा लिए गए हैं। इससे लकड़ी की ट्राली और ट्रेक्टर खड़े रहते हैं। इससे जाम लगता है। कारोबार भी अवैध रूप से किया जा रहा है। पनबड़िया के अलावा मिलक तक जगह-जगह ऐसा ही हाल है। इससे हादसे भी होते हैं। इसलिए समस्या का समाधान कराया जाए। अफसरों ने इसका आश्वासन दिया। आरा मशीन और विनियन मशीन को लेकर भी मीटिंग में चर्चा की गई। इस दौरान जिला वन अधिकारी, एआरटीओ, इरशाद महमूद, आबिद खां आदि संबंधित अधिकारी भी शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें