प्रस्ताव निरस्त कराने को डीसी से मिलीं महिलाएं
शाहबाद के नदनऊ गांव के शबनम, शहाना, नसरीन, फरजाना, सीमा ने सीडीओ को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि एडीओ ने सक्रिय और क्रियाशील स्वयं सहायता समूह के...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरWed, 01 Nov 2023 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें
शाहबाद के नदनऊ गांव के शबनम, शहाना, नसरीन, फरजाना, सीमा ने सीडीओ को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि एडीओ ने सक्रिय और क्रियाशील स्वयं सहायता समूह के बजाए नए और निष्क्रिय समूह के को गलत तरीके से राशन की दुकान का प्रस्ताव कर दिया। महिलाएं डीसी एनआरएलएम के डीसी मंसाराम से भी मिलीं। उन्होंने जांच कराकर प्रस्ताव निरस्त कराने की मांग की।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
