स्थानीय तहसील में घरेलू हिंसा की शिकार एक विवाहित महिला ने गुस्से में आकार तेजाब पी लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
मामला क्षेत्र के हसनपुर गांव का है। ज्ञात हो कि, करीब एक सप्ताह पूर्व गांव निवासी मक़सूद अहमद और उसकी पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। घरेलु कलह के चलते उसकी पत्नी ने गुस्से में आकर घर में रखा तेज़ाब पी लिया था। तेज़ाब पीने से महिला की हालत बिगड़ती देख एकाएक घबराए परिजनों ने महिला को इलाज के लिए पहले निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, फिर वहां से जिला अस्पताल ले गए। यहां उसका दो दिन तक इलाज चलता रहा।
वहीं, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अचानक विवाहित की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया था। जहां महिला ने इलाज के दौरान सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। महिला की अचानक मौत से कोहराम मच गया तथा रोते-बिलखते परिजनों ने मृतका का शव घर लाकर उसे देर शाम सपुर्देख़ाक कर दिया। उधर, खबर लिखे जाने तक मामले की जानकारी पुलिस को नही दी गई थी।