Violent Dispute Over Farmland in Milak-Khaud Leaves Woman and Family Injured खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में परिवार पर हमला करने में रिपोर्ट दर्ज, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsViolent Dispute Over Farmland in Milak-Khaud Leaves Woman and Family Injured

खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में परिवार पर हमला करने में रिपोर्ट दर्ज

Rampur News - ग्राम मिलक-खौद में खेत की मेड़ को लेकर विवाद में महिला और उसके परिजनों पर हमला हुआ। पड़ोसी परिवार ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया, जिसमें पति को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने पांच आरोपियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 12 Sep 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में परिवार पर हमला करने में रिपोर्ट दर्ज

चौकी क्षेत्र के ग्राम मिलक-खौद में खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में महिला और उसके परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ग्राम मिलक-खौद निवासी पीड़िता रजनी ने बताया कि बीते 30 अगस्त की सुबह पड़ोसी परिवार के लोगों ने हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुसकर हमला कर दिया। इसमें पति अशोक के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं जबकि उसे और बेटे हरिओम को भी पीटकर घायल किया गया। घायलों को पहले सरकारी अस्पताल स्वार ले जाया गया जहां से फिर जिला अस्पताल और बाद में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

सीटी स्कैन में अशोक के सिर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र और मेडिकल रिपोर्ट के आधार फूल सिंह, गजेन्द्र, संजीव, चंद्रभान ओर मीरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।