
मेढ़ काटने से मना करने पर सास ससुर को पीटने में चार फंसे
संक्षेप: Rampur News - टांडा, संवाददाता पिता पुत्र सहित चार लोगों ने बुजुर्ग,और उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल की बेटा बहूं ने अपने चचेरे ससुर, उसका बेटा, दामाद
टांडा, संवाददाता। खेत की मेढ़ काटने के मना मरने पर पिता पुत्र सहित चार लोगों ने बुजुर्ग,और उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल की बेटा बहूं ने अपने चचेरे ससुर, उसका बेटा, दामाद सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव पर्वतपुर निवासी प्रियंका चौहान के पति आर्मी में नोकरी कर देश की सेवा कर रहें है। महिला का आरोप है कि तेरह जुलाई को उनके खेत की मैढ़ को चचेरे ससुर श्याम सिंह, उनका पुत्र आकाश, पुत्री आरती, दामाद राकेश सिंह सहित चारों खेत की मेढ़ को काट रहें थे। इसी दौरान महिला के ससुर ने इन लोगों से मेढ़ काटने के लिए मना किया तो, चारों लोग आमदा फौजदारी के लिए तैयार हो गए।

इस पर ससुर विजयपाल सिंह इन लोगों की शिकायत पुलिस से करने की बात कहीं तब यह सभी लोग हाथों में लाठी डंडा लिए ससुर का पीछा करते हुए घर में घुस आए।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




