Villagers Protest Against Poor Quality Road Construction by PWD शाहबाद में घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगाकर प्रदर्शन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsVillagers Protest Against Poor Quality Road Construction by PWD

शाहबाद में घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगाकर प्रदर्शन

Rampur News - ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी द्वारा मधुकर गांव से करैथी तक बनाई जा रही लिंक रोड में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सड़क चलने से ही उधड़ रही है और इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 22 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
शाहबाद में घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगाकर प्रदर्शन

पीडब्ल्यूडी की ओर से चल रहे लिंक रोड के निर्माण में अधोमानक सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने दावा कि सड़क सिर्फ चलने मात्र से ही उधड़ रही है। यह वाहन आदि को कैसे सहन कर पाएगी। इसकी वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। शाहबाद क्षेत्र में मधुकर गांव से करैथी तक लोक निर्माण विभाग करीब ढाई किमी लंबी सीसी सड़क पर काम करा रहा है। आंशिक काम हो चुका। ग्रामीणों का आरोप है कि बेहद घटिया सड़क डाली जा रही है। बिना बेस बनाए धूल-मिट्टी पर ही माल डाल दिया गया।

इससे सड़क चलने से ही उधड़ने लगी है। इसको लेकर गांव निवासी दिनेश यादव ने बुधवार को रोड की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें सड़क को आसानी से उधड़ता हुआ दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह से सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर गलत निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। प्रदर्शनकारियों में दिनेश यादव, राजीव चौधरी, अंकित कुमार, अभिषेक, किशनपाल, अतुल, विनीत, उपेंद्र आदि रहे। इस बाबत, विभाग के जेई आरएस पाल ने बताया कि मधुकर से करैथी तक रोड का मरम्मत किया जा रहा है। बेस आदि बनाना एस्टिमेट में नहीं है। मानक के अनुसार ही काम हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।