ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश रामपुरसड़कों पर बेरोक-टोक दौड़ रहीं हूटर लगी गाड़ियां

सड़कों पर बेरोक-टोक दौड़ रहीं हूटर लगी गाड़ियां

पुलिस दोपहिया वाहन चालकों को तो हेलमेट और दस्तावेज चेक करने के लिए जब चाह रोक लेती है। लेकिन, अनाधिकृत हूटर और सायरन लगे वाहनों पर न पुलिस और न ही...

सड़कों पर बेरोक-टोक दौड़ रहीं  हूटर लगी गाड़ियां
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरWed, 01 Feb 2023 12:22 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस दोपहिया वाहन चालकों को तो हेलमेट और दस्तावेज चेक करने के लिए जब चाह रोक लेती है। लेकिन, अनाधिकृत हूटर और सायरन लगे वाहनों पर न पुलिस और न ही परिवहन विभाग हाथ डालने की हिम्मत जुटा रहा है। यही वजह है कि सड़कों पर बेरोक टोक अवैध हूटर और सायरन बजाते वाहन घूम रहे हैं। अब तो किसान संगठनों ने भी अपनी गाड़ियों पर हूटर लगा लिए हैं।

सत्ता किसी की भी हो पर रसूखदार अपना रौब गांठने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते। हूटर और सायरन के अवैध प्रयोग ने कानून की बत्ती बुझा दी है। रामपुर में ऐसी तमाम गाड़ियां सड़कों, गली और मोहल्लों में दौड़ रही हैं, जिन पर अवैध हूटर और सायरन लगे हैं। जबकि सीएम योगी अवैध हूटर और सायरन लगाने वालों को नसीहत तक दे चुके हैं।

शहरी इलाके की बात छोड़िए अब तो गांवों में भी हूटर और सायरन लगी गाड़ियां दौड़ रही हैं। अकेले पटवाई थाना क्षेत्र में पांच से ज्यादा गाडियां हूटर और सायरन बजाती घूमती मिल जाएंगी । करीब दो महीने पहले किसान संगठनों ने गाडियों पर लगे हूटर को लेकर पटवाई थाने में एक दूसरे की शिकायत भी की थी। लेकिन, पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी।

-----------------

कौन बजा सकता है सायरन और हूटर

नियमों के मुताबिक हूटर-सायरन का इस्तेमाल फायर बिग्रेड वाहन और एंबूलेंस ही कर सकते हैं। हालांकि इन्हें भी हर समय सायरन- हूटर बजाने का अधिकार नहीं है। एंबूलेंस में गंभीर मरीज होने पर ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कहीं आग लगने की सूचना पर जाते समय ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी में सायरन और हूटर बजाया जा सकता है।

----------------

पुलिस भी हर समय नहीं बजा सकती सायरन

आपने कई बार पुलिस की गाड़ियों को हूटर-सायरन बजाते देखा होगा। लेकिन, पुलिस को हर समय इसका इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है। पुलिस सिर्फ बदमाशों का पीछा करते समय या फिर आकस्मिक परिस्थितियों में ही हूटर सायरन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

--------------

- अवैध रूप से हूटर और सायरन लगी गाड़ियों पर कड़ी नजर रखी ज ारही ह। ऐसे वाहनों के खिलाफ शीघ्र विशेष अभियान चलाया जाएगा। पकड़़े जाने पर वाहन चालकों से जुर्माना वसूलने के साथ उन्हें जेल भी भिजवाया जाएगा।

राजेश श्रीवास्तव एआरटीओ

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.