Veer Bal Diwas Celebrated in Schools with Cultural Programs and Martyrdom Remembrance स्कूलों में मनाया वीर बाल दिवस, हुए कार्यक्रम, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsVeer Bal Diwas Celebrated in Schools with Cultural Programs and Martyrdom Remembrance

स्कूलों में मनाया वीर बाल दिवस, हुए कार्यक्रम

Rampur News - वीर बाल दिवस के अवसर पर नगर के विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए पेंटिंग बनाई और गतका मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बलिदान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 27 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में मनाया वीर बाल दिवस, हुए कार्यक्रम

वीर बाल दिवस के अवसर पर नगर मे विभिन्न स्कूलों में कार्यकम आयोजित किया गया। जिसमें उन्होंने साहिबजादों क़ो याद कर उनके बलिदान कि कहानी का बखान किया। गुरुवार क़ो नगर के बिलासपुर मार्ग स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में वीर बाल दिवस मनाया गया। विद्यालय के छात्र मंदीप कौर, लवप्रीत कौर नवजोत कौर, अर्शप्रीत कौर और कमलजीत कौर ने शबद कीर्तन प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने चार साहिबजादों की सुंदर-सुंदर पेंटिंग बनाई। प्रभनूर सिंह, जैसलीन कौर और प्रीत कौर के द्वारा वीर साहिबजादों पर बनी पेंटिंग को सभी ने सराहा। जैसलीन कौर और गुरसिमन कौर ने गीत गाकर वीर साहिबजादों को याद किया। कार्यक्रम में गतका मार्शल आर्ट का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहा। कक्षा नौ की रशमीट कौर, लवप्रीत कौर, हरमन कौर, खुशदीप सिंह, तरनदीप सिंह, जगदीप सिंह, हरमन सिंह और कक्षा आठ के युवराज सिंह, मयंक कुमार, कक्षा छः की प्रीत कौर, प्रभनूर सिंह, गुरशिमन कौर, जैसलीन कौर, अनुविष, कक्षा पांच की सहजकौर, कक्षा चार से मनजोतकौर, नवनीत कौर, अमनदीप कौर, रमनदीप कौर, जसप्रीत कौर, जसनीत कौर और कक्षा एक के साहिबजोत सिंह ने गतका मार्शल आर्ट प्रदर्शन किया।वाटिका वर्ग के छात्र छात्राओं ने वीर साहिबजादों के चित्रों में रंग भरे और उनको याद करके उनकी शहादत को नमन किया। कालेज संरक्षक व कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने छात्र छात्राओं को चार साहिबजादों के बलिदान के विषय में बताया। कहा कि कैसे धर्म की रक्षा करते हुए चार साहिबजादों ने अपना बलिदान हंसते हंसते कर दिया। अजीत सिंह और जुझार सिंह ने चमकौर के मैदान में दुश्मनों से लोहा लेते हुए बलिदान दे दिया। जोरावर सिंह और फतेह सिंह को सरहिन्द में जिंदा दीवार में चुनवाकर शहीद कर दिया। प्रधानाचार्य गुरजीत सिंह ने छात्र छात्राओं को बताया कि वीर साहिबजादों का बलिदान हमें यह प्रेरणा देता है कि कठिन से कठिन परिस्थिति में भी धर्म के मार्ग से विचिलित नहीं होना चाहिए। सात साल के साहिबजादे फतेह सिंह और नौ साल के जोरावर सिंह ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर हमारा हौसला बुलंद हो तो छोटी उम्र भी हमारे किसी कार्य में रुकावट नहीं बन सकती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।