ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में 2.95 लाख किशोरों का टीकाकरण पार

रामपुर में 2.95 लाख किशोरों का टीकाकरण पार

रामपुर में कोरोना पर वार करने को लेकर जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई है। रामपुर में अब तक एक लाख बच्चों का टीकाकरण पूरा हो गया...

रामपुर में 2.95  लाख किशोरों का टीकाकरण पार
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 22 May 2022 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर में कोरोना पर वार करने को लेकर जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई है। रामपुर में अब तक एक लाख बच्चों का टीकाकरण पूरा हो गया है। इस तरह जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37 लाख पहुंच गया है,जिसमें 19.51 लाख को पहली 17.41 लाख लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इस तरह 2.95 लाख किशोरों का टीकाकरण पूरा हो चुका है।

कोरोना पर वार को टीकाकरण शुरू किया गया है। टीकाकरण को लेकर लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। यही वजह है कि टीकाकरण में उछाल आया है। इस बीच रविवार को जिले में 77 से ज्यादा बूथों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिले में अब तक 37 लाख से ज्यादा लोग वैक्सीन की खुराक ले चुके हैं,जिसमें पहली खुराक लेने वालों की संख्या 19 लाख पार कर गई है जबकि दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 17.41 लाख पार कर गई है। यानि रामपुर के 17 लाख लोग अब तक वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। 15-18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण का आंकड़ा 2.95 लाख पार कर गया है। इसके साथ ही अब तक 18-45 वर्ष के 22.12 लाख का आंकड़ा पार हो गया। जिले में छह लाख बुजुर्गों का टीकाकरण किया जा चुका है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें