खुशी बनीं एक दिन की प्रधानाचार्य,छात्राओं ने संभाला शिक्षण कार्य
Rampur News - उत्तर प्रदेश सरकार के 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत रुस्तम नगर छपर्रा में छात्राओं को नेतृत्व का अवसर दिया गया। कुमारी खुशी को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया, जबकि अन्य 12 छात्राओं ने कक्षाओं की...

उत्तर प्रदेश सरकार के महिला जागरूकता एवं नारी सशक्तिकरण अभियान 'मिशन शक्ति' 05 चरण को बढ़ावा देते हुए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुस्तम नगर छपर्रा में छात्राओं को नेतृत्व का अवसर प्रदान किया गया। सोमवार को कुमारी खुशी को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया, जबकि 12 अन्य छात्राओं ने बाल वर्ग और जूनियर कक्षाओं में शिक्षण कार्य की जिम्मेदारी संभाली। छात्राओं के हाथों में विद्यालय का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने सुबह वंदना सभा में 'मिशन शक्ति' के अंतर्गत कुमारी खुशी को एक दिन का प्रधानाचार्य नियुक्त करने की घोषणा की।
शिशु भारती प्रमुख पूजा टैगोर ने उन्हें पट्टिका भेंट कर स्वागत किया, वहीं प्रधानाचार्य मिश्रा ने भी गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया। कुमारी खुशी के कुशल निर्देशन में कक्षा 6, 7 और 8 की मध्य अवकाश तक की कक्षाओं का संचालन छात्राओं ने ही किया। वही विद्यालय के प्रबंधक ख्यालीराम लोधी ने छात्राओं के आत्मविश्वास एवं कार्य कुशलता की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि इन सभी छात्राओं को जल्द ही सम्मानित एवं पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रबंधक ने विश्वास जताया कि ये सभी छात्राएं आगे चलकर अपने जीवन में अच्छी मंजिल हासिल करेंगी और विद्यालय तथा अपने माता-पिता के नाम को रोशन करेंगी। इस मौके पर मौजूद राधा शर्मा, सुनीता रानी, अंजलि मोर्य, नरोत्तम मौर्य, बृज किशोर, उमेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश बाबू, गौरव गोस्वामी, संजय कुमार, दिलीप कुमार, अनिल कुमार, नीरज कुमार, गौरव सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




