Uttar Pradesh Lekhpal Union Boycotts Certificates Over Non-Payment Issues आय, जाति, निवास का नहीं हुआ भुगतान, बहिष्कार का ऐलान, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUttar Pradesh Lekhpal Union Boycotts Certificates Over Non-Payment Issues

आय, जाति, निवास का नहीं हुआ भुगतान, बहिष्कार का ऐलान

Rampur News - उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने आय जाति निवास प्रमाण पत्रों का भुगतान नहीं होने के कारण आख्या लगाने का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। संघ ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर भुगतान की मांग की है। पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 29 Dec 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on
आय, जाति, निवास का नहीं हुआ भुगतान, बहिष्कार का ऐलान

लेखपालों को आय जाति निवास का भुगतान नहीं किया जा रहा है इसी से क्षुब्ध लेखपाल संघ ने भुगतान नहीं होने तक आय जाति निवास प्रमाण पत्रों पर आख्या लगाए जाने का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस आशय का ज्ञापन नायब तहसीलदार को लेखपाल संघ ने सौंपकर भुगतान कराने की मांग की है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसील को सौंपकर कहा कि लेखपाल संघ जनहित में बिना भुगतान के पिछले पांच वर्षों से निरंतर सेवा दे रहा। लेखपाल संघ पिछले दो वर्षों से जिले स्तर पर एवं तहसील स्तर पर आय जाति निवास के भुगतान के लिए पत्राचार करता रहा है। जिलाधिकारी द्वारा भी अगस्त और गत माह में लेखपालों को आय जाति निवास के भुगतान के लिए निर्देशित किया गया था। तहसील सदर के गत पांच वर्ष, अन्य तहसीलों में लगभग तीन वर्षों से भुगतान प्राप्त नहीं हुआ। संबंधित पटल अधिकारियों की गैर संवेदनशीलता के कारण कठोर कदम उठाए जाने के लिए लेखपाल संघ बाध्य है। लेखपाल संघ द्वारा निरंतर भुगतान के लिए मांग किये जाने और जिलाधिकारी के निर्देश का अनुपालन न होने के कारण उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के द्वारा सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है। ज्ञापन देने बालों में नवीन कम्बोज, कुंदन, सुगंध प्रताप सिंह, दीपक चौहान, शंभु कुमार, सरिता पाल, अंकित सक्सेना आदि शामिल रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।