Uttar Pradesh 2047 Campaign Discussion with Entrepreneurs for Economic Growth प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के मांगे सुझाव, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUttar Pradesh 2047 Campaign Discussion with Entrepreneurs for Economic Growth

प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के मांगे सुझाव

Rampur News - उत्तर प्रदेश विकसित 2047 अभियान के तहत, सेवानिवृत्त आईपीएस नंद कुमार मिश्रा और अन्य अधिकारियों ने उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और बुद्धिजीवियों के साथ संवाद किया। उन्होंने उद्योगों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 12 Sep 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के मांगे सुझाव

समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के अंतर्गत विभिन्न वर्गों के साथ विचार-विमर्श एवं संवाद कार्यक्रम में गुरुवार को शासन से नामित सेवानिवृत्त आईपीएस नंद कुमार मिश्रा, नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा, डीएम जोगिंदर सिंह, एसपी विद्या सागर मिश्र एवं सीडीओ नंद किशोर कलाल ने कलक्ट्रेट सभागार में उद्यमी, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों के साथ संवाद किया। शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजनों की टीम ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने जनपद में उद्योग से संबंधित समस्या के साथ ही उसके समाधान को लेकर भी चर्चा भी की।

उद्यमियों ने कहा कि सरकार द्वारा उद्योगों की स्थापना के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बिलासपुर तहसील में इंडस्ट्रियल हब बनाने की मांग की। उद्यमियों ने इंडस्ट्रीज के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर बनाने का सुझाव दिया, जिससे क्वालिटी में सुधार हो। उद्यमियों ने एमएसएमई सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम उद्योगों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसे उन्होंने छोटे उद्योगों के लिए एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। मक्का से कुटीर उद्योग स्थापित कराया जाए। जिससे किसानों को मक्के की खेती से उन्हें सही मूल्य मिल सके। विकसित उत्तर प्रदेश विजन की तीन प्रमुख थीमों अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति से जुड़े 12 प्रमुख सेक्टर पर चर्चा हुई। कहा कि अभियान को हर घर तक पहुंचाएं और प्रत्येक परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को सुझाव देने के लिए प्रेरित करते हुए इस अभियान में सहभागी बनाएं। कलक्ट्रेट के बाद विकास भवन सभागार में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों से उनके सुझाव मांगे गए। इस मौके पर डीडीओ अमित कुमार, पीडी डीआरडीए हरिशचंद्र प्रजापति, डीसी एनआरएलएम दुर्योधन, डीपीआरओ एनएल गंगवार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।