बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने उमेश चंद्र सक्सेना
Rampur News - बार एसोसिएशन के चुनाव में उमेश चंद्र सक्सेना ने 13 मतों से जीत हासिल की। 65 मतदाताओं में से 63 ने मतदान किया। वोटिंग के बाद, उमेश को 37 और नोनी राम को 24 मत मिले। चुनाव अधिकारी बाबूराम गंगवार और...

बार एसोसिएशन के चुनाव में मतगणना के बाद 13 मतों से उमेश चंद्र सक्सेना ने जीत हासिल की। चुनाव जितने के बाद अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी। गुरुवार क़ो बार चुनाव क़ो लेकर तहसील परिसर में स्थित बार सभागार में मतदान के बाद मतगणना हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल किए थे। गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए 65 मतदाताओं में से 63 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के बाद मतगणना हुई। जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमेश चंद्र को 37 और नोनी राम को 24 मत प्राप्त हुए। एक मतपत्र निरस्त हुआ। चुनाव में उमेश चंद्र सक्सेना को 13 मतों से विजयी घोषित किया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए हर्षवर्धन गंगवार, उपाध्यक्ष पद के लिए बसंत कुमार और राकेश कुमार गंगवार, महासचिव पद के लिए विपिन कुमार तिवारी और कोषाध्यक्ष पद के लिए सोमपाल भारतीय को निर्वाचित घोषित किया गया। समस्त निर्वाचन प्रक्रिया चुनाव अधिकारी बाबूराम गंगवार और मोहम्मद जावेद मलिक की देखरेख में हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।