ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरनकली करेंसी की आशंका में दो संदिग्ध हिरासत में

नकली करेंसी की आशंका में दो संदिग्ध हिरासत में

पुलिस ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक परिसर से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। आशंका है कि वह लोगों से असली करेंसी लेकर उन्हें नकली थमाने का धंधा...

नकली करेंसी की आशंका में दो संदिग्ध हिरासत में
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 27 Sep 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वार। संवाददाता

पुलिस ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक परिसर से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। आशंका है कि वह लोगों से असली करेंसी लेकर उन्हें नकली थमाने का धंधा करते हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक नगर की एक राष्ट्रीयकृत बैंक परिसर में हैं। प्रतीत होता है कि वह बैंक से कैश लेने वाले सीधे सादे लोगों से कैश बदलकर नकली करेंसी थमा देते हैं। पुलिस तत्काल हरकत में आई और उसने मौके पर पहुंच कर संदिग्धों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। कार्यवाहक कोतवाल विनीत कुमार का कहना है कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि 30 जुलाई को जालफनगला निवासी पवन कुमार के साथ एक घटना हुई थी। वह बैंक से 49 हजार रुपये निकाल कर लाया था। बैंक के बाहर खड़े दो युवक उसे खाता खुलवाने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गए थे। उसे नकली करेंसी के दो लाख की एक गड्डी थमाई थी। बाद में युवक उसके जेब से 49 हजार रुपये उड़ाकर ले गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें