25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
गंज पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी गैंगस्टर एक्ट के तहत पिछले माह से फरार चल रहे...
गंज पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी गैंगस्टर एक्ट के तहत पिछले माह से फरार चल रहे थे।
पुलिस की ओर से इन दिनों बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गंज पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दोनों ही आरोपी गैंगेस्टर अधिनियम के तहत 11 अप्रैल से फरार चल रहे थे। गंज कोतवाल के अनुसार पकड़े गए लोगों में जगतपुर गांव निवासी शरीफ और देवीदास हैं। शरीफ रजा डिग्री कालेज के पास से तो देवीदास बगी रोड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों पर आबकारी की धारा 60 के तहत मुकदमें दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।