ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरबिलासपुर मंडी की बीस दुकानों की नीलामी की गई

बिलासपुर मंडी की बीस दुकानों की नीलामी की गई

कई महा से लगातार टलती चली आ रही मंडी की बीस दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया आखिरकार सोमवार को पूर्ण कर ली गई। अधिकारियों की अध्यक्षता में सभी बीस...

बिलासपुर मंडी की बीस दुकानों की नीलामी की गई
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 29 Nov 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बिलासपुर। संवाददाता

कई महा से लगातार टलती चली आ रही मंडी की बीस दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया आखिरकार सोमवार को पूर्ण कर ली गई। अधिकारियों की अध्यक्षता में सभी बीस दुकानों की नीलामी की गई।

सोमवार की सुबह ग्यारह बजे अपर जिलाधिकारी लालता प्रसाद शाक्य एवं एसडीएम निरंकार सिंह की अध्यक्षता में नीलामी प्रक्रिया को शुरू किया गया। नीलामी में भाग लेने के लिए मंडी समिति के लाइसेंस धारी व्यापारी मौजूद रहे। नीलामी के दौरान दस जनरल, पांच ओबीसी तथा पांच अनुसूचित कैटेगरी की दुकानों का आवंटन किया गया। अधिकारियों की अध्यक्षता में हुई नीलामी प्रक्रिया के दौरान व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई तथा कुछ दुकानों को लेकर व्यापारियों ने हंगामा भी किया। लेकिन, पुलिस प्रशासन के चलते लोग ज्यादा हंगामा नहीं कर पाए। करीब चार घंटे तक चली नीलामी प्रक्रिया के दौरान सभी बीस दुकानों का आवंटन किया गया। इस पर मंडी सचिव उदयवीर सिंह ने बताया के किन्हीं अज्ञात कारणों की वजह से दुकानों का आवंटन लंबे समय से अटका हुआ था। कई महा से नीलामी लगातार टलती चली आ रही थी। लेकिन, सोमवार को इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया। उन्होंने बताया नीलामी प्रक्रिया पांच लाख से शुरू होकर अधिकतम चालीस लाख तक पहुंची थी। इस मौके पर उपनिदेशक प्रशासन/विपणन अधिकारी कैलाश भार्गव, सहायक अभियंता एके सिंह, प्रभारी निरीक्षक तेजवीर सिंह, उपनिरीक्षक हेमराज सिंह, रिजवान अहमद, फलिहाज अहमद, रमेश गंगवार, अनिल शर्मा, मोहसिन मेंबर, माहिर खां, शम्मी खां, डॉ. फिरासत अली सहित आदि लोग रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें