ट्रक ने कार में मारी टक्कर, कई घायल
सरिया लदे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने सामने से कार में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो महिलाएं सहित युवक घायल हुआ है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक...

सरिया लदे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने सामने से कार में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो महिलाएं सहित युवक घायल हुआ है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
रुद्रपुर (उत्तराखंड) से ट्रक में सरिया लादकर चालक मुरादाबाद की ओर जा रहा था। मानपुर उत्तरी गांव में ट्रक ने सामने से कार में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार चालक गौरव कुमार निवासी गाजियाबाद एवं दो महिलाएं घायल हो गईं। दुर्घटनास्थल पर तमाम लोगों की भीड़ इकह्वा हो गई। कार में फंसे लोगों को ग्रामीणों ने बमुश्किल बाहर निकाला। घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु नगर के प्राइवेट अस्पताल लेकर जाया गया है। उधर, दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
