त्रिवेणी मिल ने किसानों के खाते में डाले 32.30 करोड़
मिलक नारायणपुर की त्रिवेणी चीनी मिल ने किसानों को 32.30 करोड़ का और भुगतान कर दिया। बाकी भुगतान भी प्रोसेसिस में है, जो शीघ्र किसानों के खाते में...

मिलक नारायणपुर की त्रिवेणी चीनी मिल ने किसानों को 32.30 करोड़ का और भुगतान कर दिया। बाकी भुगतान भी प्रोसेसिस में है, जो शीघ्र किसानों के खाते में पहुंच जाएगा। जबकि, राणा शुगर मिल भुगतान के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है। मिल पर अभी भी लाखों रुपये का गन्ना मूल्य ड्यू है।
गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर प्रशासन ने चीनी मिलों पर शिकंजा कसा है। भुगतान में देरी पर मिलों को समय-समय पर नोटिस भेजे जा रहे हैं। लिहाजा प्रशासन की सख्ती रंग ला रही है। करीमगंज की त्रिवेणी चीनी मिल भुगतान के मामले में सबसे आगे है। एचआर जितेंद्र संधु ने बताया कि उनकी मिल ने किसानों को 32.29 करोड़ रुपये का और भुगतान किया है। मिल 28 नवंबर का सारा भुगतान कर चुकी है।
बाकी भुगतान की प्रक्रिया प्रोसिस में है जो किसानों के खाते में शीघ्र पहुंच जाएगा। जबकि, करीमगंज की राणा और बिलासपुर मिल में तेजी नहीं दिखा रही हैं। मिल 25 नवंबर तक का भुगतान कर सकी है। मिल पर किसानों का लाखों रुपये का भुगतान ड्यू है। जिला गन्ना अधिकारी हेमराज ने समय से भुगतान न करने पर मिल को नोटिस जारी किया है। वहीं गन्ना घटतौली पर रोक लगाने के लिए टीमें गन्ना क्रय कें द्रों को निरीक्षण कर रही हैं।
