श्री गुरु नानक कन्या इंटर कालेज में पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि
Rampur News - श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति ने मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।...

श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शनिवार की सुबह सबसे पहले विद्यालय प्रबंध समिति ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद विद्यालय परिसर में आयोजित शोक सभा में विद्यालय के प्रबंधक बलवीर सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रधानाचार्या सतवंत कौर, सतविंदर कौर, दलवीर कौर, सुधा श्रीवास्तव, नुजहत खान, अदीबा, गीता देवी, प्रीति कुमारी, मीनाक्षी, नीतू, सोनिया, कुसुमलता, अंशु, किशन सिंह सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।