Transport Department Launches One-Time Settlement Scheme for Vehicle Tax Defaulters 70 लाख से भरी संभागीय परिवहन विभाग की झोली, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTransport Department Launches One-Time Settlement Scheme for Vehicle Tax Defaulters

70 लाख से भरी संभागीय परिवहन विभाग की झोली

Rampur News - परिवहन विभाग ने लंबे समय से टैक्स जमा न करने वाले व्यवसायिक वाहनों के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की है। इस योजना से 240 लोगों ने 70 लाख का टैक्स जमा किया है। वाहन स्वामियों को पेनाल्टी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 28 Dec 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on
70 लाख से भरी संभागीय परिवहन विभाग की झोली

लंबे समय से अपने व्यवसायिक वाहनों का टैक्स जमा न करने वालों के लिए परिवहन विभाग की ओर से एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) चलाई जा रही है। इस योजना ने वाहन स्वामियों के साथ ही विभाग को भी फायदा पहुंचाया है। करीब एक माह से चल रही योजना से जनपद में अब तक 240 लोगों ने 70 लाख का टैक्स जमा कर संभागीय परिवहन विभाग की झोली भर दी है। वाहन स्वामियों को टैक्स में लगने वाली पेनाल्टी पर शत प्रतिशत छूट दी जा रही है। व्यवसाईक वाहनों को दी जाने वाली छूट की योजना का लाभ उठाने के लिए वाहन स्वामी कम गंभीरता दिखा रहे हैं। फिर परिवहन विभाग द्वारा नोटिस व आरसी जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। तीन माह के लिए शासन द्वारा टैक्स बकाया वाले व्यवसाईक वाहन स्वामियों को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ दिलाने को योजना शुरू की थी। जिस पर एआरटीओ कार्यालय द्वारा वाहन स्वामियों को अभियान चलाकर जागरुक भी किया गया है। संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 70 लाख रूपए जमा कराए जा चुके है। इस योजना का 240 लोगों ने लाभ लिया है।

ऐसे ले सकते है लाभ

रामपुर। ओटीएस योजना के तहत वाहन स्वामियों को टैक्स में व्याज की छूट दी जाती है। बकाएदारों को सिर्फ उनका बकाया टैक्स ही जमा करना पड़ता है। ब्याज की राशि हटा दी जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए बकाएदार को पहले विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होता है। पंजीकरण के बाद वह परिवहन विभाग में अपना बकाया जमा कर सकते हैं, उसकी रसीद दी जाती है।

विभाग कर रहा योजना का लाभ उठाने के लिए जागरूक

रामपुर। एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि समय रहते अपना टैक्स जमा कर दें। यह योजना सिर्फ फरवरी तक है। इसके बाद ब्याज सहित वसूली की जाएगी। साथ ही कहा कि विभाग की ओर से योजना का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।