ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में चुनाव के लिए अफसरों का प्रशिक्षण शुरू

रामपुर में चुनाव के लिए अफसरों का प्रशिक्षण शुरू

लोकसभा चुनाव के लिए अफसरों को तकनीकी प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया गया है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अफसरों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। जिला सूचना एवं विज्ञान...

रामपुर में चुनाव के लिए अफसरों का प्रशिक्षण शुरू
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरFri, 01 Feb 2019 12:13 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव के लिए अफसरों को तकनीकी प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया गया है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अफसरों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रविंद्र सिंह चौहान ने अफसरों को कर्मियों का डाटा भेजने के बारे में जानकारी दी। साथ ही उनको चुनाव के दौरान अपनाई जाने वाली तकनीकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीडीओ शिवेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में हुए प्रशिक्षण के दौरान अफसरों को यह बताया गया कि तकनीक का इस्तेमाल कर चुनाव कराने की राह को और आसान किया जा सकता है। सीडीओ ने भी इस दौरान अफसरों से चुनाव के दौरान आवश्यक सभी सरकारी कार्यों को निपटाने के आदेश दिए हैं। साफ किया है कि चुनाव का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम भरत तिवारी, एसडीएम राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें