
दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल
संक्षेप: Rampur News - केमरी में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतक जसपाल कपनेरी गांव से आटा लेकर लौट रहा था, जब उसकी बाइक भवरका चौराहे पर एक अन्य बाइक से टकराई। सभी घायलों को जिला...
केमरी। थाना क्षेत्र में सोमवार को दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दो घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। केमरी थाना क्षेत्र के भवरका निवासी जसपाल खेती किसानी करते है। वह सोमवार को कपनेरी गांव से आटा लेने गए थे। वहां से बाइक से घर आ रहे थे। रास्ते में भवरका चौराहे पर सामने से आई बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में जसपाल और दूसरी बाइक पर सवार खजुरिया थाना क्षेत्र के पनवड़िया गांव निवासी परमेश्वरी और लाला राम घायल हो गए।

हादसे के बाद तीनों को मिलक सीएचसी ले जाया गया। वहां से तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन, जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही जसपाल की मौत हो गई। थाना प्रभारी हिमांशु चौहान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




